ताईबीरियस कांस्टैंटाइन

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ताइबीरियस कांस्टैंटाइन (ताइबीरियस द्वितीय) बाईजेंटियम का सम्राट् थ्रोस में जन्म। जस्टिन (जस्टिनियन) न इसका लालनपालन किया। पूर्वीय रोमन साम्राज्य की गद्दी पर ५७८ में बैठा। इस समय हूण और स्लाव उत्तर तथा पूर्व में और लंबार्ड पश्चिम में विशाल रोमन साम्राज्य को आघात पर आघात पहुँचा रहे थे। ५८२ ई० में यह इन बाहरी आपत्तियों का मुकाबला करते हुए ही चल बसा।

टीका टिप्पणी और संदर्भ