"महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 173 श्लोक 1-23": अवतरणों में अंतर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
[अनिरीक्षित अवतरण][अनिरीक्षित अवतरण]
('==त्रिसप्तत्यधिकशततम (173) अध्‍याय: उद्योग पर्व (अम्बोप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
No edit summary
 
पंक्ति १: पंक्ति १:
==त्रिसप्तत्यधिकशततम (173) अध्‍याय: उद्योग पर्व (अम्बोपाख्‍यानपर्व) ==
==त्रिसप्तत्यधिकशततम (173) अध्‍याय: उद्योग पर्व (अम्बोपाख्‍यान पर्व) ==
<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">महाभारत: उद्योग पर्व: त्रिसप्तत्यधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-23 का हिन्दी अनुवाद </div>
<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">महाभारत: उद्योग पर्व: त्रिसप्तत्यधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-23 का हिन्दी अनुवाद </div>



०७:३५, १८ सितम्बर २०१५ के समय का अवतरण

त्रिसप्तत्यधिकशततम (173) अध्‍याय: उद्योग पर्व (अम्बोपाख्‍यान पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: त्रिसप्तत्यधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-23 का हिन्दी अनुवाद

अम्बोपाख्‍यान का आरम्भ-भीष्‍मजी के द्वारा काशिराज की कन्याओं का अपहरण

दुर्योधन ने पूछा- भरतश्रेष्‍ठ! जब शिखण्‍डी धनुष बाण उठाये समर में आततायी का भांति आप को मारने आयेगा, उस समय उसे इस रूप में देखकर भी आप क्यों नहीं मारेंगे? । महाबाहु गङ्गानन्दन! पितामह! आप पहले तो यह कह चुके है कि ‘मैं सोमकोसहित पञ्चालों का वध करूंगा’ (फिर आप शिखण्‍डी को छोड़ क्यों रहे हैं?) यह मुझे बताइये भीष्‍मजी ने कहा- दुर्योधन! मैं जिस कारण से समराङ्गण में प्रहार करते देखकर भी शिखण्‍डी को नहीं मारूंगा, उसकी कथा कहता हुं, इन भूमिपालों के साथ सुनो भरतश्रेष्‍ठ! मेरे धर्मात्मा पिता लोकविख्‍यात महाराज शान्तनु का जब निधन हो गया, उस समय अपनी प्रतिज्ञा का पालन करते हुए मैंने भाई चित्राङ्गद को इस महान् राज्य पर अभिषिक्त कर दिया तदनन्तरजब चित्राङ्गद की भी मृत्यु हो गयी, तब माता सत्यवती की सम्मति से मैंने विधिपूर्वक विचित्रवीर्य का राजा के पद पर अभिषेक किया राजेन्द्र! छोटे होने पर भी मेरे द्वारा अभिषिक्त होकर धर्मात्मा विचित्रवीर्य धर्मत: मेरी ही ओर देखा करते थे अर्थात् मेरी सम्मति से ही सारा राजकार्य करते थे ।तात! तब मैंने अपने योग्य कुल से कन्या लाकर उनका विवाह करने का निश्‍चय किया ।महाबाहो! उन्हीं दिनों मैंने सुना कि काशिराज की तीन कन्याएं हैं, जो सब-की-सब अप्रतिम रूप-सौन्दर्य से सुशोभित हैं और वे स्वयंवर-सभा में स्वयं ही पति का चुनाव करने वाली हैं। उनके नाम हैं अम्बा, अम्बिका और अम्बालिका ।भरतश्रेष्‍ठ! राजेन्द्र! उन तीनों के स्वयंवर के लिये भूमण्‍डल के सम्पूर्ण नरेश आमन्त्रित किये गये थे। उनमें अम्बा सबसे बड़ी थी, अम्बिका मझली थी और राजकन्या अम्बालिका सबसे छोटी थी। स्वयंवर का समाचार पाकर मैं एक ही रथ के द्वारा काशिराज के नगर में गया । महाबाहो! वहां पहुंचकर मैंने वस्त्राभूषणों से अलंकृत हुई उन तीनों कन्याओं को देखा। पृथ्‍वीपते! वहां उसी समय आ‍मन्त्रित होकर आये हुए सम्पूर्ण राजाओं पर भी मेरी दृष्टि पड़ी । भरतश्रेष्‍ठ! तदनन्तर मैंने युद्ध के लिये खडे़ हुए उन समस्त राजाओं को ललकारकर उन तीनों कन्याओं को अपने रथ पर बैठा लिया ।पराक्रम ही इन कन्याओं का शुल्क है, यह जानकर उन्हें रथ पर चढा़ लेने के पश्‍चात् मैंने वहां आये हुए समस्त भूपालों से कहा- ‘नरश्रेष्‍ठ राजाओ! शान्तनुपुत्र भीष्‍म इन राज कन्याओं का अपहरण कर रहा है, तुम सब लोग पूरी शक्ति लगाकर इन्हें छुड़ाने का प्रयत्न करो; क्योंकि मैं तुम्हारे देखते-देखते बलपूर्वक इन्हें लिये जाता हूं’; इस बात को मैंने बारंबार दुहराया । फिर तो वे महीपाल कुपित हो हाथ में हथियार लिये टूट पडे़ और अपने सारथियों को ‘रथ तैयार करो, रथ तैयार करो’ इस प्रकार आदेश देने लगे। वे राजा हाथियों के समान विशाल रथों, हाथियों और हृष्‍ट-पुष्‍ट अश्र्वों पर सवार हो अस्त्र-शस्त्र लिये मुझ पर आक्रमण करने लगे। उनमें से कितने ही हाथियों पर सवार होकर युद्ध करने वाले थे । प्रजानाथ! तदनन्तर उन सब नरेशों ने विशाल रथ समूह द्वारा मुझे सब ओर से घेर लिया ।तब मैंने भी बाणों की वर्षा करके चारों ओर से उनकी प्रगति रोक दी और जैसे देवराज इन्द्र दानवों पर विजय पाते हैं, उसी प्रकार मैंने भी उन सब नरेशों को जीत लिया भरतश्रेष्‍ठ! जिस समय उन्होंने आक्रमण किया उसी समय मैंने प्रज्वलित बाणों द्वारा हंसते-हंसते उनके स्वर्णभूषित विचित्र ध्‍वजों को काट गिराया । फिर एक-एक बाण मारकर मैंने समरभूमि में उनके घोड़ों, हाथियों और सारथियों को भी धराशायी कर दिया ।मेरे हाथों की वह फुर्ती देखकर वे पीछे हटने और भागने लगे। वे सब भूपाल नतमस्तक हो गये और मेरी प्रशंसा करने लगे। तत्पश्‍चात् मैं राजाओं को परास्त करके उन सबको वहीं छोड़ तीनों कन्याओं को साथ ले हस्तिनापुर में आया ।महाबाहु भरतनन्दन! फिर मैंने उन कन्याओं को अपने भाई से ब्याहने के लिये माता सत्यवती को सौंप दिया और अपना वह पराक्रम भी उन्हें बताया ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत उद्योगपर्व के अन्तर्गत अम्बोपाख्‍यानपर्व में कन्याहरणविषयक एक सौं तिहत्तरवां अध्‍याय पूरा हुआ ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।