श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय 6 श्लोक 41-44

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:५६, ८ जुलाई २०१५ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दशम स्कन्ध: षष्ठ अध्याय (पूर्वाध)

श्रीमद्भागवत महापुराण: दशम स्कन्ध: षष्ठ अध्याय: श्लोक 41-44 का हिन्दी अनुवाद

नन्दबाबा के साथ आने वाले व्रजवासियों की नाक में जब चिता के धुएँ की सुगन्ध पहुँची, तब ‘यह क्या है ? कहाँ से ऐसी सुगन्ध आ रही है ?’ इस प्रकार कहते कहते हुए वे व्रज में पहुँचे । वहां गोपों ने उन्हें पूतना के आने से लेकर मरने तक का सारा वृतान्त कह सुनाया। वे लोग पूतना की मृत्यु और श्रीकृष्ण के कुशलपूर्वक बच जाने की बात सुनकर बड़े ही आश्चर्यचकित हुए । परीक्षित्! उदारशिरोमणि नन्दबाबा ने मृत्यु के मुख से बचे हुए अपने लाला को गोद में उठा लिया और बार-बार उसका सर सूँघकर मन-ही-मन बहुत आनन्दित हुए । यह ‘पूतना-मोक्ष’ भगवान् श्रीकृष्ण की अद्भुत लीला है। जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक इसका श्रवण करता है, उसे भगवान् श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम प्राप्त होता है ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

-