श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय 11 श्लोक 41-52

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:३०, ८ जुलाई २०१५ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दशम स्कन्ध: एकादशो ऽध्यायः(11) (पूर्वाध)

श्रीमद्भागवत महापुराण: दशम स्कन्ध: एकादशो ऽध्यायः श्लोक 41-52 का हिन्दी अनुवाद

एक दिन की बात है, श्याम और बलराम अपने प्रेमी सखा ग्वालबालों के साथ यमुनातट पर बछड़े चरा रहे थे। उसी समय उन्हें मारने की नीयत से एक दैत्य आया । भगवान् ने देखा कि वह बनावटी बछड़े का रूप धारणकर बछड़ों के झुंड में मिल गया है। वे आँखों के इशारे से बलरामजी को दिखाते हुए धीरे-धीरे उसके पास पहुँच गये। उस समय ऐसा जान पड़ता था, मानों वे दैत्य को तो पहचानते नहीं और उस हट्टे-कट्टे सुन्दर बछड़े पर मुग्ध हो गये हैं । भगवान् श्रीकृष्ण ने पूँछ के साथ उसके दोनों पिछले पैर पकड़कर आकश में घुमाया और मर जाने पर कैथ के वृक्ष पर पटक दिया। उसका लम्बा-तगड़ा दैत्य शरीर बहुत-से कैथ के वृक्षों को गिराकर स्वयं भी गिर पड़ा । यह देखकर ग्वालबालों के आशचर्य की सीमा न रही। वे ‘वाह-वाह’ करके प्यारे कन्हैया की प्रशंसा करने लगे। देवता भी बड़े आनन्द से फूलों की वर्षा करने लगे ।

परीक्षित्! जो सारे लोकों के एकमात्र रक्षक हैं, वे ही श्याम और बलराम अब वत्स्पाल (बछड़ों के चरवाहे) बने हुए हैं। वे तड़के ही उठकर कलेवे की सामग्री ले लेते और बछड़ों को चराते हुए एक वन से दूसरे वन में घूमा करते । एक दिन की बात है, सब ग्वालबाल अपने झुंड-के-झुंड बछड़ों को पाणी पिलाने के लिए जलाशय के तटपर ले गये। उन्होंने पहले बछड़ों को जल पिलाया और फिर स्वयं भी पिया । ग्वालबालों ने देखा कि वहाँ एक बहुत बड़ा जीव बैठा हुआ है। वह ऐसा मालूम पड़ता था, मानों इन्द्र के वज्र से कटकर कोई पहाड़ का टुकड़ा गिरा हुआ है । ग्वालबाल उसे देखकर डर गये। वह ‘बक’ नाम का एक बड़ा भारी असुर था, जो बगुले का रूप धर के वहाँ आया था। उसकी चोंच बड़ी तीखी थी और वह स्वयं बड़ा बलवान् था। उसने झपटकर कृष्ण को निगल लिया । जब बलराम आदि बालकों ने देखा कि वह बड़ा भारी बगुला श्रीकृष्ण को निगल गया, तब उनकी वही गति हुई जो प्राण निकल जान पर इन्द्रियों की होती हैं। वे अचेत हो गये । परीक्षित्! श्रीकृष्ण लोकपितामह ब्रम्हा के भी पिता हैं। वे लीला से ही गोपाल-बालक बने हुए हैं। जब वे बगुले के तालु के नीचे पहुँचे, तब वे आग के समान उसका तालु जलाने लगे। अतः उस दैत्य ने श्रीकृष्ण के शरीर पर बिना किसी प्रकार का घाव किये ही झटपट उन्हें उगल दिया और फिर बड़े क्रोध से अपनी कठोर चोंच से उन पर चोट करने के लिए टूट पड़ा । कंस का सखा बकासुर अभी भक्तवत्सल भगवान् श्रीकृष्ण पर झपट ही रहा था कि उन्होंने अपने दोनों हाथों से उसके दोनों ठोर पकड़ लिये और ग्वालबालों के देखते-देखते खेल-ही-खले में उसे वैसे ही चीर डाला, जैसे कोई वीरान (गाँडर, जिसकी जड़ का खास होता है) को चीर डाले। इससे देवताओं को बड़ा आनन्द हुआ । सभी देवता भगवान् श्रीकृष्ण पर नंदनवन के बेला, चमेली आदि के फूल बरसाने लगे तथा नगारे, शंख आदि बजाकर एवं स्तोत्रों के द्वारा उनको प्रसन्न करने लगे। यह सब देखकर सब-के-सब ग्वालबाल आश्चर्यचकित हो गये ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

-