महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 126 श्लोक 1-19

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:४७, १६ जुलाई २०१५ का अवतरण ('==षडविशत्‍यधिकशततम (126) अध्याय: शान्ति पर्व (राजधर्मान...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

षडविशत्‍यधिकशततम (126) अध्याय: शान्ति पर्व (राजधर्मानुशासन पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: द्वादशाधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-19 का हिन्दी अनुवाद
राजा सुमित्र का मृग कीखोज करते हुए तपस्‍वी मुनियों का आश्रमपर पहुंचना और उनसे आशाके विषयमें प्रश्‍न करना

भीष्‍मजी कहते हैं-युधिष्ठिर ! उस महान् वन में प्रवेश करके राजा सुग्रीव तापसों के आश्रम पर जा पहुंचे और वहां थककर बैठ गये। वे परिश्रम से पीड़ित और भूख से व्‍याकुल होरहे थे। उस अवस्‍था में धनुष धारण किये राजा सुमित्र को देखकर बहुत-से ॠषि उनके पास आये और सबने मिलकर उनका विधिपूर्वक स्‍वागत-सतकार किया। ॠषियों द्वारा किये गये उस स्‍वगात-सत्‍कार को ग्रहण करके राजा ने भी उन सब तापसों से उनकी तपस्‍या की भलीभांति वृद्धि होने का समाचार पूछा। उन तपस्‍या के धनी महर्षियों ने राजा के वचनों की सादर ग्रहण करके उन नृपश्रेष्‍ठ के वहां आने का प्रयोजन पूछा। ‘कल्‍याणस्‍वरुप नरेश्‍वर ! किस सुख के लिये आप इस तपोवन में तलवार बांधे धनुष और बाण लिये पैदल ही चले गये। ‘मानद ! हम यह सब सुनना चाहता हैं, आप कहां से पधारे हैं ? किस कुल में आपका जन्‍म हुआ हैं? तथा आपका नाम क्‍या हैं? ये सारी बातें हमें बताइये’। पुरुषप्रवर भरतनन्‍दन ! तदनन्‍तर राजा सुमित्र ने उन समस्‍त ब्राह्मणो से यथोचित बात कही और अपना कार्यक्रम बताया-‘तपोधन ! मेरा जन्‍म हैहय-कुल में हुआ है। मैं मित्रों का आनन्‍द बढ़ानेवाला राजा सुमित्र हूं और सहस्‍त्रों बाणों के आघात से मृग-समूहों का विनाश करता हुआ विचर रहा हूं। ‘मेरे साथ बहुत बड़ी सेना थी। उसके द्वारा सुरक्षित हो मैं मन्‍त्री और अन्‍त:पुर के साथ आया था, परंतु मेरे बाणों से घायल हुआ एक मृग बाण‍सहित इधर ही भाग निकला। ‘उस भागते हुए मृग के पीछे मैं अकस्‍मात् इस वन में आप लोगों के समीप आ पहुंचा हूं।मेरी सारी शोभा नष्‍ट हो गयी है। मैं हताश होकर भारी परिश्रम से कष्‍ट पर रहा हूं। ‘मैंने परिश्रम के कारण जो इतना कष्‍ट पाया हैं और अपने राजचिह्नों से भ्रष्‍ट होकर एक हताश की भांति आपके आश्रम में पैर रखा है,इससे बढ़कर दु:ख और क्‍या हो सकताहै ? ‘महान् पर्वत हिमालय अथवा अगाध जलराशि समुन्‍द्र अपनी विशालता के द्वारा आशा की समानता नहीं कर सकते। तपस्‍या में श्रेष्‍ठ तपोधनों ! जैसे आकाश का कहीं अन्‍त नहीं हैं, उसी प्रकार मैं आशा का अन्‍त नहीं पा सका हूं।आपको तो सब कुछ मालूम ही है; क्‍योकि तपोधन मुनि सर्वज्ञ होते हैं। ‘आप महान् सौभाग्‍यशाली तपस्‍वी हैं; इसलिये मैं आपसे अपने मन का संदेह पूछता हूं। एक ओर आशावान् पुरुष हो और दूसरी ओर अनन्‍त आकाश हो तो जगत् में महता की द्रष्टि से आप लोगों को कौन बड़ा जान पड़ता हूं? मैं इस बात को तत्‍व से सुनना चाहता हूं। भला, यहां आकर कौन-सी वस्‍तु दुर्लभ रहेगी ? ‘यदि आपके लिये सदा यह कोई गोपनीय रहस्‍य न हो तो शीघ्र इसका वर्णन कीजिये। व्रिपवरों ! मैं आप लोगों से ऐसी कोई बात नहीं सुनना चाहता,जो गोपनीय रहस्‍य हो। ‘यदि मेरेइस प्रश्‍न से आप लोगों की तपस्‍या में विघ्‍न पड़ रहा हो तो मैं इससे विराम लेता हूं और यदि आपके पास बातचीत का समय हो तो जो प्रश्‍न मैंने उपस्थित किया हैं, इसका आप समाधान करें। मैं इस आशा के कारण और सामर्थ्‍य के विषय में ठीक-ठीक सुनना चाहता हूं। आपलोग भी सदा तपमें संलग्‍न रहनेवाले हैं; अत: एकत्र होकर इस प्रश्‍न का विवेचन करें।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शान्तिपर्व के अन्‍तगर्त राजधर्मानुशासनपर्व में ॠषभगीताविषयक एक सौ छब्‍बीसवां अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख