महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 130 श्लोक 14-26

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:०२, १७ जुलाई २०१५ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रिंशदधिकशततम (130) अध्याय: शान्ति पर्व (राजधर्मानुशासन पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: त्रिंशदधिकशततम अध्याय: श्लोक 14-26 का हिन्दी अनुवाद

भारत ! साम्‍र्थ्‍यशाली पुरुषों का धर्म दूसरा है और आपतिग्रस्‍त मनुष्‍यों का दूसरा। अत: पहले कोशसंग्रह कर लेनेपर राजा के लिये धर्मपालन का अवसर प्राप्‍त होता है; क्‍योंकि जीवन-निर्वाह का साधन प्राप्‍त करना धर्म से भी बड़ा है। दुर्बल मनुष्‍य धर्म को पाकर भी न्‍यायोचित जीविका नहीं उपलब्‍ध कर पाता है।धर्माचरण करने से बल की प्राप्ति अवश्‍य हो जायगी, यह निश्चितरुप से नहीं कहा जा सकता; इसलिये आपतिकाल में अधर्म भी धर्मरुप सुना जाता है। परंतु विद्वान पुरुष ऐसा मानते हें कि आपतिकाल में भी धर्म के विरुद्ध आचरण करने से अधर्म होता ही है। आपति दूर होने के बाद क्षत्रिय को क्‍या करना चाहिये ? वह प्रायश्चित करे या प्रजा से कर लेना छोड़ दे; यह संशय उपस्थित होता है। इसका समाधान यह है कि वह ऐसा बर्ताव करे जिससे उसके धर्मको हानि न पहुंचे तथा उसे शत्रु के अधीन नहोना पडे़। विद्वानों ने उसके लिये यही कर्तव्‍य बतलाया है, वह किसी तरह अपने-आपको संकट में न डालें। संकटकाल में मनुष्‍य अपने या दूसरे के धर्म की ओर न देखे; अपितु सम्‍पूर्ण हदय से सभी उपायों द्वारा अपने आपके ही उद्धार की अभिलाषा करे, यही सबका निश्‍चय है। तात ! धर्मज्ञ पुरुषों का निश्‍चय जैसे उनकी धर्म-विषयक निपुणता को सूचित करता हैं, उसी प्रकार बाहुबल से अपनी उन्‍नति के लिये उद्योग करना क्षत्रिय की निपुणता का सूचक है; यह श्रुति का निर्णय है। भरतनन्‍दन ! क्षत्रिय यदि आजीविका से रहित हो जाय तो वह तपस्‍वी और ब्राह्मण का धन छोड़कर और किसका धन नहीं ले सकता है (अर्थात् सभी का ले सकता है)। जैसे ब्रह्मण यदि जीविका के अभाव में कष्‍ट पा रहा हो वह यज्ञ अनधिकारी से भी यज्ञ करा सकता है तथा प्राण बचाने के लिये न खाने योग्‍य अन्‍न को भी खा सकता है, उसी प्रकार यह (पूर्वश्‍लोक में) क्षत्रिय के लिये भी कर्तव्‍य का निर्देश किया गया है। इसमें संशय नहीं है। आपद्आपग्रस्‍त मनुष्‍य के लिये कौन-सा द्वार नहीं है? (वह जिस ओर से निकल भागे, वही उसके लिये द्वार है)। कैदी के लिये कौन-सा बुरा मार्ग है (वह बिना मार्ग के भी भागकर आत्‍मरक्षा कर सके तो ऐसा प्रयत्‍न कर सकता है)। मनुष्‍य जब आपति में घिरा होता है तब वह बिना दरवाजे के भी भाग निकलता है। खजाना और सेना न रहने से जिस क्षत्रिय को सब लोगों की ओर से पराभव प्राप्‍त होने की सम्‍भावना हो, उसी के लिये उपर्युक्‍त बातें बतायी गयी है। भीख मांगने और वैश्‍य या शुद्र की जीविका अपनाने का क्षत्रिय के लिये विधान है। परंतु जब अपनी जाति के लिये प्रतिपादित धर्म का अवलम्‍बन करके जीवन-निर्वाह न कर सके तब उसके लिये स्‍वधर्म से विपरीत वृति भी बतायी गयी है। क्‍योंकि आपतिकाल में प्रथम कल्‍प अर्थात् स्‍वधर्मानुकूल वृति का त्‍याग करनेवाले पुरुष के लिये अपने से नीचे वर्ण की वृति से जीविका चलाने का विधान है। जो आपति में पड़ा ही वह धर्म के विपरीत आचरण द्वारा जीवन-निर्वाह कर सकता है। जीविका क्षीण होने पर ब्राह्मणों ऐसा व्‍यवहार देखा गया है। फिर क्षत्रिय के लिये कैसे संदेह किया जा सकता है? उसके लिये भी सदा यही निश्चित है कि वह आपतिकाल में विशिष्‍ट अर्थात् धनवान् पुरुषों से बलपूर्वक धन ग्रहण करे। धन के अभाव में वह किसी तरह कष्‍ट न भोगे।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख