गीता प्रबंध -अरविन्द पृ. 305

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:५६, २२ सितम्बर २०१५ का अवतरण ('<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">गीता-प्रबंध: भाग-2 खंड-1: कर्म,...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गीता-प्रबंध: भाग-2 खंड-1: कर्म, भक्ति और ज्ञान का समन्वयव
6.कर्म , भक्ति और ज्ञान

अतएव , यही संपूर्ण सत्य , परमोच्च और विशालमत ज्ञान है। भगवान् विश्वातीत सनातन परब्रह्म हैं ; वे अपनी देशकालातीत सत्ता से , अपनी सत्ता और प्रकृति के इस सारे विश्वरूप आविर्भाव को देश और काल के अंदर धारण करते हैं । वे परमात्मा हैं जो जगत के रूपों और गतियों के अंतरीय आत्मा हैं । वे पुरूषोत्तम हैं जिनका सब जीवात्मा और प्रकृति , सारा आत्मभाव और इस जगत का या किसी भी जगत का सारा भूतभाव आत्माधान और आत्मशक्ति - चालन है । वे सब भूतों के अनिर्वचनीय परमेश्वर हैं , वे प्रकृति में व्यक्तीभूत अपनी ही शक्ति की अपने आत्मभाव के वश में रखे हुए जगत के चक्र और उन चक्रों में प्राणियों का प्राकृत विकास उद्घाटित करते रहते हैं । जीव , व्यष्टि पुरूष , प्रकृतिस्थ आत्मा , जो उन्हींकी सत्ता से सत् है , जो उन्हींकी चेतना के प्रकाश से सचेतन है , उन्हीके संकल्प और शक्ति से जिसमें ज्ञान - शक्ति , इच्छाशक्ति और क्रियाशक्ति है , उन्हींके दिव्य विश्वभोग से जो जीवन में आंनद अनुभव करता है , उन्हींसे इन भवचक्रों में आया है । मनुष्य की अंतरात्मा यहां भगवान् का ही आंशिक आत्मप्राकटय है , जगत् में भगवान् की प्रकृति के कर्मो के लिये स्वतः सीमित हुई है , भगवान् की प्रकृति जीव बनी है ।
आत्मतत्व से व्यष्टि पुरूष का भगवान के साथ अभेद है । भागवत प्रकृति के कर्मो में वह भगवान् से अभिन्न है , तथापि व्यावहारिक भेद है और प्रकृतिस्थ भगवान् और विश्व - प्रकृति के परे स्थित भगवान् के साथ उसके बहुत से गहरे संबंध हैं ।प्रकृति के निम्न दृश्यों प्रपंचों में यह व्यष्टि जीव एक प्रकार के अज्ञान और अहंकार - प्रयुक्त पार्थक्य के कारण एकमेव भगवान् से सर्वथा अलग दीख पड़ता है और ऐसा मालूम होता है कि वह इस पृथकात्मिका चेतना के अंदर रहता हुआ अपने आहंकारिक सुख और जगत् में अपने व्यष्टिगत जीवन की तथा जगत् में रहने वाले अन्य प्राणियों के मन - बुद्धि - प्राणों के साथ्ज्ञ अपने बाह्म संबंधों की ही बातें सोचता , चाहता , करता और भोगना भगवान के विचार , संकल्प , कर्म और प्रकृतिभोग का ही एक प्रतिबिम्ब मात्र होता है - यह प्रतिबिम्ब अवश्य ही जब तक वह अज्ञान में है , अहंभावप्रयुक्त और उलटा होता है । व्यष्टि पुरूष के मूल में जो सत्तत्व है उसे पीछे फिरकर पुनः प्राप्त कर लेना ही उसकी मुक्ति का सीधा उपाय है ,उसके लिये अज्ञान की दासता से निकलेने का यही सबसे चौड़ा और सबसे नजदीक दरवाजा है । है तो वह आत्मा ही , वह जीव जो बुद्धि और विचारशक्ति से युक्त है , जिसमें संकल्प और कर्म करने की शक्ति है , जिसमें भावना , वेदना और जीवन का आनंद पाने की कामना है , ये सब शक्तियां उसमें हैं और इसलिये इन्हीं सब शक्तियों को भगवान् की ओर फेर देने से मनुष्य का अपने परम सत्य को पुनः प्राप्त होना पूर्णतया संभव हो सकता है ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:गीता प्रबंध