गोवालपारा

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • गोवालपारा असम राज्य का यह हरा भरा ज़िला ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों तरफ लगभग १२,८१८ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। पूर्वी भाग में कुछ निम्न श्रेणियों के अतिरिक्त प्राय: संपूर्ण क्षेत्र समतल निम्न मैदान है।
  • नकटी पहाड़ी की अधिकतम ऊँचाई लगभग ५०९ मीटर है। ज़िले की मुख्य नदी ब्रह्मपुत्र पूर्व से पश्चिम १,३६० किलोमीटर लंबाई में बहती है। उत्तर से मुख्य सहायक नदियाँ मनास, डलानी, आई, चंपामती, कोकिला आदि तथा दक्षिण से करनाई, फुलनाई, कलाम, दुदर्ना आदि इसको जल प्रदान करती हैं।
  • जलवायु उत्तरी असम से भिन्न है।
  • ग्रीष्म ऋतु में बालू की आधियाँ भी चलती हैं।
  • उत्तर में जलवृष्टि ३५५.६ सेंटीमीटर दक्षिण में लगभग २४१.३ सेंटीमीटर जो प्राय: मई से सितंबर महीने के बीच होत है।
  • नदी से दूरी अनुसार मिट्टी के प्रकार क्रमश: बलुआ से चिकने होते हैं। पहाड़ियों की तलहटियां में ककड़ पत्थर से मुक्त मिट्टी प्राप्त होती है। जिले का लगभग २४ प्रति शत भूभाग घनदेय वनों से आच्छादित है जिसमें साल मुख्य हैं। प्रमुख कृषि उपज धान है।
  • जनसंख्या प्राय: सधन है। जनसंख्या का औसत घनत्व लगभग ११२ व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ