जुर्जानी

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०८:३७, १८ अगस्त २०११ का अवतरण (Text replace - "९" to "9")
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जुर्जानी दो अरब विद्वानों का नाम।

  1. आबूबकर अब्दुल काहिर इव्न अब्दुर्रंहमान-उल-जुर्जानी, अरब वैयाकरणी। व्याकरण पर 'किताब-उल-अवामिल उल मिया' या 'किताब मियात-आमिल' एक प्रसिद्ध पुस्तक है, एर्पियस (लीडन, 1617), वेली (कलकत्ता, 18०3) और ए. लाकेट (कलकत्ता 1814), द्वारा संपादित हुई है। 'किताब जुमल-फिन नाव' दूसरी कृति है, जिसपर बहुत समीक्षाएँ लिखी गई हैं।
  2. अली इब्न मोहम्मद उल जुर्जानी (1339-1415)--अरब विश्वकोशीय लेखक। अस्तराबाद के निकट उत्पन्न हुआ और शीराज़ में अध्यापक के रूप में रहा। तैमूर द्वारा शिराज़ पर आक्रमण (1387) के संकट से यह समरकंद चला गया। 14०5 में पुन: शारीज़ जाकर बस गया। उसकी 31 कृतियों में, जिनमें प्राय: दूसरों की रचनाओं की समीक्षाएँ संमिलित हैं, 'तारीफ़ात' (परिभाषाएँ) सर्वप्रसिद्ध है जिसका संपादन जीo फ्लूगल (लाइपज़िग 1845) ने किया और जो कांस्टेंटिनोपिल (1837), काहिरा (1866) और सेंट पीटर्सबर्ग (1897) में प्रकाशित हुई।