जेनलन गुफाएँ

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जेनलन गुफाएँ ब्लू माउंटेन पठार, न्यू साउथ वेल्स के पश्चिमी किनारे पर सिल्यूरिन (Silurian) चूने के पत्थर वाले प्रदेश में, चौड़े भूभाग पर उत्तर से दक्षिण की ओर फैली हुई, सिडनी नगर से 70 मील दूर पश्चिम की ओर स्थित हैं।

इनके सौंदर्य को देखकर 1866 ई. में यहाँ की सरकार ने इन्हें भ्रमणकेंद्र का रूप दे दिया। अब ये गुफाएँ रंगबिरंगे विद्युत प्रकाश से सुशोभित कर दी गई हैं।

चार पाँच स्तरों पर फैली हुई इन गुफाओं की संख्या लगभग 12 है, जिनमें कई अवशैल (stalactites) तथा गुलाबी और बैंगनी रंग के ऊँचे ऊँचे भृगु (cliffs) बड़े ही मनमोहक हैं। ये संपूर्ण गुफाएँ, जेनोलन नदी के पानी में सिल्यूरियन चूने के पत्थर घुलने से बनी हैं, सबसे पुरानी गुफा जेनोलन नदी के तट से 250 फुट की ऊँचाई पर है। यहाँ पर बना 400 फुट ऊँचा प्राकृतिक महराब (arch) है, जो प्राकृतिक सुरंग का काम देता है। इसके भीतर से होकर सड़क गई है। इन गुफाओं के अवलोकनार्थ प्रति वर्ष लगभग 10,00,000 भ्रमणार्थी आते हैं।

टीका टिप्पणी और संदर्भ