कृष्णा नदी

अद्‌भुत भारत की खोज
(कृष्णा से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृष्णा नदी महाराष्ट्र में महाबलेश्वर के निकट ४,५०० फुट ऊँचे पश्चिमी घाट से निकलकर ८०० मील पश्चिम से र्पूव बहती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है।

  • विजयवाड़ा के पास यह एक बड़ा डेल्टा बनाती है।
  • कोयना, वर्ण, पंचगंगा, मालप्रभा, तुंगभ्रदा भीम और मूसी इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।
  • यह नदी ९० मील लंबी नहर और गोदावरी से तथा बकिंघम नहर द्वारा मद्रास से संबंधित है।
  • विजयवाड़ा के निकट कृष्णा की चौड़ाई लगभग १,३०० गज है जहाँ २० फुट ऊँचे तथा ३,७९१ फुट लंबे बांध का निर्माणकर नहरें निकाली गई हैं जिनसे कृष्णा के डेल्टा में १०,०२,००० एकड़ भूमि की सिंचाई होती है।
  • आंध्र में नागार्जुनीकोंडा के पास कृष्णा पर एक बाँध बनाकर नागार्जुनीसागर का निर्माण किया गया है जिससे लगभग २०,००,००० एकड़ भूमि की सिंचाई होती है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ