कोपेनहेगन

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लेख सूचना
कोपेनहेगन
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 3
पृष्ठ संख्या 159
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक सुधाकर पांडेय
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1976 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक नन्हें लाल

कोपेनहेगन डेनमार्क की राजधनी जो जीलैंड द्वीप के पूर्वी तट की समतल भूमि पर स्थित है। प्रारंभ में यह हान नामक मत्स्योत्पादक ग्राम था जिसने 1254 ई. में नगर का रूप धारण किया। जब राजा क्रिस्टोफर तृतीय ने इसे अपनी राजधानीं बनाया तब से इसकी वास्तविक उन्नति हुई। 1700 ई. में डच, स्वीडन तथा अँग्रेजों की बमवर्षा से, 1728 एवं 1795 में अग्नि से तथा 1807 में अंग्रेजों की पुन: बमवर्षा से यह नगर अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी व्यापारिक उन्नति ने, जो 19 वीं शताब्दी के मध्य में मंद पड़ गई थी, 1894 ई. में करमुक्त बंदरगाह के निर्माण से पुनर्जीवन प्राप्त किया। यहाँ एक प्राकृतिक पत्तन तथा बंदरगाह है। मुख्य निर्यात मांस, दुग्धपदार्थ, चीनी मिट्टी, मिट्टी के समान, घड़ियाँ, मशीनें, वस्त्र रासायनिक पदार्थ, चीनी मद्य, डिजेल इंजन, जलपोत, काष्ठपदार्थ, कागज तथा चाकलेट इत्यादि हैं।

यहाँ कोपेनहेगन का विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट फ़ॉर थियोरेटिकल फ़िज्क्स़ाि (1920 ई.), रॉयल डैनिश जीओग्राफ़िकल सोसायटी (1876 ई.), अनेक शिक्षण एवं गवेषणा संस्थाएँ तथा तीन प्रमुख संग्रहालय हैं। यहाँ के रॉयल पुस्तकालय में लगभग 15,00,000 पुस्तकें हैं। नगर में अनेक प्रमोद वन, झीलें एवं भव्य भवन हैं जिनका निर्माण क्रिश्चियन चतुर्थ (1588-1648 ई.) तथा फ्रेंडरिक पंचम (1746-1766 ई.) के शासनकाल में हुआ था।

इस नगर की जनसंख्या 1965 ई. में 1,377,605 थी।


टीका टिप्पणी और संदर्भ