जोशीपुर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • जोशीपुर उड़ीसा राज्यांतर्गत मयूरभंज जिले के पंचपीर उपमंडल में स्थित प्रमुख नगर है।
  • यह कलकत्ता से बंबई जानेवाले मार्ग पर कलकत्ता से १५२ मील की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है।
  • यहाँ विद्यालय, औषधालय तथा थाना हैं।
  • इस नगर के समीपवर्ती क्षेत्रों में चीनी मिट्टी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।
  • इसी मिट्टी की प्राप्ति एवं खनन उद्योग के कारण यह नगर विख्यात है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ