टांबोरा ज्वालामुखी
- टांबोरा ज्वालामुखी जावा के पूर्व में सूंबाबा द्वीप में स्थित है। १८१५ ई० में टांबोरा का विस्फोट अत्यंत भयानक एवं ध्वंसकारी रहा।
- ऐसा अनुमान किया जाता है कि ३० घन मील से अधिक चट्टान उड़ गई थी, जिसका आयतल विसूवियस के १०० शंकुओं के बराबर था।
- इस ज्वालामुखी की ऊँचाई लगभग ९,३५४ फुट है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ