महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 228 श्लोक 20-38
अष्टाविंशत्यधिकद्विशततम (228) अध्याय: शान्ति पर्व (मोक्षधर्म पर्व)
लक्ष्मी ने कहा-इन्द्र ! तीनों पुण्यमय लोकों में समस्त चराचर प्राणी मुझे प्राप्त करने की इच्छा से परम उत्साहपूर्वक प्रयत्न करते रहते हैं। मैं समस्त प्राणियों को ऐश्वर्य प्रदान करने के लिए सूर्य की किरणों के ताप से खिले हुए कमल में प्रकट हुआ हॅू । मेरा नाम पहा, श्रीपदामालिनी है। बलसूदन ! मैं ही लक्ष्मी हॅू । मैं ही भूति हॅू और मैं ही श्री हॅू । मैं श्रद्धा, मेधा, संनति, विजिति, स्थितिधृति, सिद्धि, कान्ति, समृद्धि, स्वाहा, स्वधा, संस्तुति नियति और स्मृति हॅू। युद्ध में विजय पानेवाले राजाओं की सेनाओंके अग्रभाग में फहरानेवाले ध्वजाओं और स्वभाव से धर्माचरण करनेवाले श्रेष्ठ पुरूषों के निवास स्थान में, उन राज्य और नगरों में भी मैं सदा निवास करती हॅू। बलसूदन ! संग्राम से पीछे न हटनेवाले तथा विजय से सुशोभित होनेवाले शूरवीर नरेश के शरीर में भी मैं सदा ही मौजूद रहती हॅू।
नित्य धर्माचरण करनेवाले, परम बुद्धिमान्, ब्राह्राणभक्त, सत्यवादी, विनयी तथा दानशील पुरूष में भी मैं सदा ही निवास करती हॅू। सत्य और धर्म से बॅधकर पहले मैं असुरों के यहॉ रहती थी । अब उन्हें धर्म के विपरीत देखकर मैंने तुम्हारे यहॉ रहना पसंद किया है।
लक्ष्मी ने कहा – इन्द्र ! जो अपने धर्म का पालन करते, धैर्य से कभी विचलित नहीं होते और स्वर्ग प्राप्ति के साधनों में सानन्द लगे रहते हैं, उन प्राणियों के भीतर मैं सदा निवास करती हॅू। पहले दैत्य लोग दान, अध्ययन और यज्ञ-याग में संलग्न रहते थे । देवता, गुरू, पितर और अतिथियों की पूजा करते थे । उनके यहॉ सत्य का भी पालन होता था। वे अपना घर द्वार झाड़ बुहारकर साफ रखते थे । अपनी स्त्री के मन को प्यार से जीत लेते थे । प्रतिदिन अग्निहोत्र करते थे ।वे गुरूसेवी, जितेन्द्रिय, ब्राह्राणभक्त तथा सत्यवादी थे। उनमें श्रद्धा थी । वे क्रोध को जीत चुके थे । वे दानी थे। दूसरों के गुणों में दोषदृष्टि नहीं रखते थे और ईर्ष्यारहित थे । वे स्त्री, पुत्र और मन्त्री आदि का भरण पोषण करते थे। अमर्षवश कभी एक दूसरे के प्रति लाग-डॉट नहीं रखते थे ।सभी धीर स्वभाव के थे । दूसरों की समृद्धियों से उनके मन में कभी संताप नहीं होता था। वे दान देते, कर आदि के द्वारा धन संग्रह करते तथा आर्य जनोचित आचार विचार से रहते थे । वे दया करना जानते थे । वे दूसरों पर महान् अनुग्रह करनेवाले थे । वे सभी सरल स्वभाव के दृढ़तापूर्वक भक्ति रखनेवाले थे । उन सबने अपनी इन्द्रियों पर विजय पायी थी। वे अपने भृत्यों और मन्त्रियों को संतुष्ट रखते थे।
कृतज्ञ और मधुरभाषी थे । सबका समुचित रूप से सम्मान करते, सबको धन देते, लज्जा का सेवन करते और व्रत एवं नियमों का पालन करते थे । सदा ही पर्वोपर विशेष स्नान करते, अपने अंगों में चन्दन लगाते और सुन्दर अलंकार धारण करते थे । स्वभाव से ही उपवास और तप में लगे रहते थे । सबके विश्वासपात्र थे और वेदों का स्वाध्याय किया करते थे। दैत्य कभी प्रात:काल सोये नहीं रहते थे । उनके सोते समय सूर्य नहीं उगते थे; अर्थात् वे सूर्योदय से पहले ही जाग उठते थे ।वे रात में कभी दही और सत्तू नहीं खाते थे। वे मन और इन्द्रियों में संयम रखते, सबेरे उठकर घी का दर्शन करते, वेदों का पाठ करते, अन्य मागंलिक वस्तुओं को देखते और ब्राह्राणों की पूजा करते थे।
« पीछे | आगे » |