महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 230 श्लोक 16-24

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रिंशदधिद्विशततम (230 ) अध्याय: शान्ति पर्व (मोक्षधर्म पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: त्रिंशदधिद्विशततम श्लोक 16-24 का हिन्दी अनुवाद

उनकी मेरे प्रति दृढ़ भक्ति है । वे विद्वान् और दयालु हैं । उनके मोह आदि दोष दूर हो गये हैं; इसीलिये उनका सर्वत्र आदर है । वे सम्‍पूर्ण प्राणियों में आसक्ति से रहित है; फिर भी आसक्‍त हुए से दिखायी देते है । उनके मन में दीर्घकाल तक कोई संशय नहीं रहता और वे बहुत अच्‍छे वक्‍ता हैं; इसीलिये उनकी सर्वत्र पूजा होती है । उनका मन कभी विषयभोगों में स्थित नहीं होता और वे कभी अपनी प्रशंसा नहीं करते हैं । किसी के प्रति ईर्ष्‍या नहीं रखते तथा सबसे मीठे वचन बोलते हैं; इसीलिये उनका सर्वत्र आदर होता है । नारदजी लोगों की नाना प्रकार की चित्‍तवृत्ति को देखते और समझते हैं । फिर भी किसी की निन्‍दा नहीं करते । किसका संसर्ग कैसा है ? इसके ज्ञान में वे बडे़ निपुण हैं; इसीलिये वे सर्वत्र पूजित होते हैं । वे किसी शास्‍त्र में दोषदृष्टि नहीं करते । अपनी नीति के अनुसार जीवन-यापन करते हैं । समय को कभी व्‍यर्थ नहीं गॅवाते और मन को वश में रखते हैं; इसीलिये वे सर्वत्र सम्‍मानित होते हैं । उन्‍होंने योगाभ्‍यास के लिये बड़ा परिश्रम किया है । उनकी बुद्धि पवित्र है ।उन्‍हें समाधि से कभी तृप्ति नहीं होती । वे कर्तव्‍य पालन के लिये सदा उद्यत रहते हैं और कभी प्रमाद नहीं करते हैं; इसीलिये सर्वत्र पूजे जाते हैं । नारदजी निर्लज्‍ज नहीं हैं । दूसरों की भलाई के लिये सदा उद्यत रहते हैं; इसीलिये दूसरे लोग उन्‍हें अपने कल्‍याणकारी कार्यों में लगाये रखते हैं तथा वे किसी के गुप्‍त रहस्‍य को कहीं प्रकट नहीं करते हैं; इसीलिये उनका सर्वत्र सम्‍मान होता है । वे धनका लाभ होने से प्रसन्‍न नहीं होते और उसके न मिलने से उन्‍हें दु:ख नहीं होता है । उनकी बुद्धि स्थिर और मन आसक्ति रहित है; इसीलिये सर्वत्र पूजित हुए हैं । वे सम्‍पूर्ण गुणों से सुशोभित, कार्यकुशल, पवित्र, नीरोग, समय का मूल्‍य समझनेवाले और परम प्रिय आत्‍मतत्‍व के ज्ञाता हैं; फिर कौन उन्‍हें अपना प्रिय नहीं बनायेगा ? ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शान्तिपर्व के अन्‍तर्गत मोक्षधर्मपर्व में श्रीकृष्‍ण और उग्रसेन का संवाद विषयक दो सौ तीसवॉ अध्‍याय पूरा हुआ ।


« पीछे आगे »


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।