"महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 130 श्लोक 1-20" के अवतरणों में अंतर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
[अनिरीक्षित अवतरण][अनिरीक्षित अवतरण]
पंक्ति ९: पंक्ति ९:
 
विदुर के ऐसा कहने पर भगवान केशव ने समस्त सुहृदों के सुनते हुए राजा धृतराष्ट्र की ओर देखकर कहा– ‘राजन् ! ये दुष्ट कौरव यदि कुपित होकर मुझे बलपूर्वक पकड़ सकते हों तो आप इन्हें आज्ञा दे दीजिये । फिर देखिये, ये मुझे पकड़ पाते हैं या मैं इन्हें बंदी बनाता हूँ।
 
विदुर के ऐसा कहने पर भगवान केशव ने समस्त सुहृदों के सुनते हुए राजा धृतराष्ट्र की ओर देखकर कहा– ‘राजन् ! ये दुष्ट कौरव यदि कुपित होकर मुझे बलपूर्वक पकड़ सकते हों तो आप इन्हें आज्ञा दे दीजिये । फिर देखिये, ये मुझे पकड़ पाते हैं या मैं इन्हें बंदी बनाता हूँ।
  
{{लेख क्रम |पिछला=महाभारत उद्योगपर्व अध्याय 129 श्लोक 30- 54|अगला=महाभारत उद्योगपर्व अध्याय 130 श्लोक 25- 53}}
+
{{लेख क्रम |पिछला=महाभारत उद्योगपर्व अध्याय 129 श्लोक 30-54|अगला=महाभारत उद्योगपर्व अध्याय 130 श्लोक 25-53}}
  
  

०९:२०, ३ जुलाई २०१५ का अवतरण

एक सौ तीसवाँ अध्‍याय: उद्योगपर्व (सेनोद्योग पर्व)

महाभारत: उद्योगपर्व: एक सौ तीसवाँ अध्याय: श्लोक 1- 24 का हिन्दी अनुवाद

दुर्योधन के षड्यन्त्र का सात्यकि द्वारा भंडाफोड़, श्रीकृष्ण कि सिंहगर्जना तथा धृतराष्ट्र और विदुर का दुर्योधन को पुन: समझाना

वैशंपायनजी कहते हैं – जनमजेय ! माता के कहे हुए उस नीतियुक्त वचन का अनादर करके दुर्योधन पुन: क्रोधपूर्वक वहाँ से उठकर उन्हीं अजितात्मा मंत्रियों के पास चला गया। तत्पश्चात सभाभवन से निकालकर दुर्योधन ने द्यूतविद्या के जानकार सुबल पुत्र राजा शकुनि के साथ गुप्त रूप से मंत्रणा की। उस समय दुर्योधन, कर्ण, सुबल पुत्र शकुनि तथा दु:शासन – इन चारों का निश्चय इस प्रकार हुआ। वे परस्पर कहने लगे – ‘शीघ्रतापूर्वक प्रत्येक कार्य करनेवाले श्रीकृष्ण राजा धृतराष्ट्र और भीष्म के साथ मिलकर जबतक हमें कैद करें, उसके पहले हम लोग ही बलपूर्वक इन पुरुषसिंह हृषीकेश को बंदी बना लें । ठीक उसी तरह, जैसे इन्द्र ने विरोचन पुत्र बलि को बांध लिया था। ‘श्रीकृष्ण को कैद हुआ सुनकर पांडव दाँत तोड़े हुए सर्पों के समान अचेत और हतोत्साह हो जाएँगे। ‘ये महाबाहु श्रीकृष्ण ही समस्त पांडवों के कल्याण-साधक और कवच की भांति रक्षा करनेवाले हैं । सम्पूर्ण यदुवंशियों के शिरोमणि तथा वरदायक इस श्रीकृष्ण के बंदी बना लिए जाने पर सोमकों सहित सब पांडव उद्योगशून्य हो जाएँगे। ‘इसलिए हम यहीं शीघ्रतापूर्वक कार्य करनेवाले केशव को राजा धृतराष्ट्र के चीखने-चिल्लाने पर भी कैद करके शत्रुओं के साथ युद्ध करें’। विद्वान सात्यिक इशारे से ही दूसरों के मन की बात समझ लेनेवाले थे । वे उन दुष्टचित्त पापियों के उस पापपूर्ण अभिप्राय को शीघ्र ही ताड़ गए। फिर उसके प्रतीकार के लिए वे सभा से बाहर निकलकर कृतवर्मा से मिले और इस प्रकार बोले – ‘तुम शीघ्र ही अपनी सेना को तैयार कर लो और स्वयं भी कवच धारण करके व्युहाकार खड़ी हुई सेना के साथ सभाभवन के द्वार पर डटे रहो। ‘तब तक मैं अनायास ही महान् कर्म करनेवाले भगवान् श्रीकृष्ण को कौरवों के षड्यंत्र की सूचना दिये देता हूँ’ । ऐसा कहकर वीर सात्यकी ने सभा में प्रवेश किया, मानो सिंह पर्वत की कन्दरा में घुस रहा हो । वहाँ जाकर उन्होनें महात्मा केशव से कौरवों का अभिप्राय बताया । फिर धृतराष्ट्र और विदुर को भी इसकी सुचना दी। सात्यकी ने किंचित मुस्कराते हुए से उन कौरवों के इस अभिप्राय को इस प्रकार बताया – ‘सभासदों ! कुछ मूर्ख कौरव एक ऐसा नीच कर्म करना चाहते हैं, जो धर्म, अर्थ और काम सभी दृष्टियों से साधु पुरुषों द्वारा निंदित है । यद्यपि इस कार्य में उन्हें किसी प्रकार सफलता नहीं प्राप्त हो सकती। ‘क्रोध और लोभ के वशीभूत हो काम एवं रोष से तिरस्कृत होकर कुछ पापात्मा एवं मूढ़ मानव यहाँ आकार भारी बखेड़ा पैदा करना चाहते हैं। ‘जैसे बालक और जड़ बुद्धि वाले लोग जलती आग को कपड़े में बाँधना चाहें, उसी प्रकार ये मंदबुद्धि कौरव इन कमलनयन भगवान् श्रीकृष्ण को यहाँ कैद करना चाहते हैं’। सात्यकि का यह वचन सुनकर दूरदर्शी विदुर ने कौरव-सभा में महाबाहु धृतराष्ट्र से कहा – ‘परंतप नरेश ! जान पड़ता है, आपके सभी पुत्र सर्वथा काल के अधीन हो गए हैं । इसीलिए वे यह अकीर्तिकारक और असंभव कर्म करने को उतारू हुए हैं ‘सुनने में आया है कि वे सब संगठित होकर इन पुरुषसिंह कमलनयन श्रीकृष्ण को तिरस्कृत करके हठपूर्वक कैद करना चाहते हैं । ये भगवान् कृष्ण इन्द्र के छोटे भाई और दुर्धुर्ष वीर हैं । इन्हें कोई भी पकड़ नहीं सकता । इनके पास आकर सभी विरोधी जलती आग में गिरनेवाले फतिंगों के समान नष्ट हो जाएँगे।‘जैसे क्रोध में भरा हुआ सिंह हाथियों को नष्ट कर देता है, उसी प्रकार ये भगवान् श्रीकृष्ण यदि चाहे तो क्रुद्ध होने पर समस्त विपक्षी योद्धाओं को यमलोक पहुंचा सकते हैं। ‘परंतु ये पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण किसी प्रकार भी निंदित अथवा पापकर्म नहीं कर सकते और न कभी धर्म से ही पीछे हट सकते हैं। ‘श्रीकृष्ण ने जिस प्रकार घोड़े, रथ और हाथियों सहित वाराणसी नागरी जला दी और काशीराज को उनके सगे-संबंधियों सहित मार डाला, उसी प्रकार ये शंख, चक्र और गदा धारण करनेवाले भगवान् श्रीकृष्ण स्वयं कालेश्वर होकर हस्तिनापुर को दग्ध करके कौरवों का नाश कर डालेंगे ॥ ‘यदुकुल को सुख पहुंचानेवाले श्रीकृष्ण जब अकेले पारिजात को अपहरण करने लगे, उस समय अत्यंत कोप में भरे हुए इन्द्र ने इनके ऊपर वसुओं के साथ आक्रमण किया । परंतु वे भी इन्हें पराजित न कर सके ॥ ‘निर्मोचन नामक स्थान में मूर दैत्य ने छ: हजार शक्तिशाली पाश लगा रखे थे, जिन्हें इन वसुदेवनन्दन श्रीकृष्ण ने निकट जाकर काट डाला ॥ ‘इन्हीं श्रीकृष्ण ने सौभ के द्वार पर पहुँचकर अपनी गदा से पर्वत को विदीर्ण करते हुए मंत्रियों सहित ध्युमत्सेन को मार गिराया था ॥ ‘अभी कौरवों की आयु शेष है, इसलिए सदा धर्म पर ही दृष्टि रखनेवाले कमलनयन भगवान् श्रीकृष्ण इन पापाचारियों को दंड देने में समर्थ होकर भी अभी क्षमा करते जा रहे हैं । यदि ये कौरव अपने सहयोगी राजाओं के साथ गोविंद को बंदी बनाना चाहते हैं तो सबके सब आज ही यमराज के अतिथि हो जाएँगे ॥ ‘जैसे तिनकों के अग्रभाग सदा महाबलवान् वायु के वश में होते हैं, उसी प्रकार समस्त कौरव चक्रधारी श्रीकृष्ण के अधीन हो जाएंगे’ ॥ विदुर के ऐसा कहने पर भगवान केशव ने समस्त सुहृदों के सुनते हुए राजा धृतराष्ट्र की ओर देखकर कहा– ‘राजन् ! ये दुष्ट कौरव यदि कुपित होकर मुझे बलपूर्वक पकड़ सकते हों तो आप इन्हें आज्ञा दे दीजिये । फिर देखिये, ये मुझे पकड़ पाते हैं या मैं इन्हें बंदी बनाता हूँ।


« पीछे आगे »


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख