"डफला पहाड़ियाँ": अवतरणों में अंतर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
[अनिरीक्षित अवतरण][अनिरीक्षित अवतरण]
('डफला पहाड़ियाँ समुद्रतल से लगभग ६,००० फुट ऊँचाई पर स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो (डफल पहाड़ियाँ का नाम बदलकर डफला पहाड़ियाँ कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

१०:१०, ११ सितम्बर २०१५ का अवतरण

डफला पहाड़ियाँ समुद्रतल से लगभग ६,००० फुट ऊँचाई पर स्थित यह हिमालय पर्वत की श्रृंखला है। इसका मैदानी भाग तराई प्रदेश का ही अंश है। यह भारत के पूर्वी सीमांत पर असम प्रदेश के वालीपारा एवं लखीमपुर क्षेत्रों के तथा ब्रह्मपुत्र और उसका सहायक नदियों के मध्य में स्थित है। इसके दाहिनी ओर से बहनेवाली दो सहायक नदियाँ- पूर्व की ओर रंगा तथा पश्चिम की ओर मरेली हैं। यहाँ अत्यधिक वर्षा होती है। संपूर्ण भाग डफला आदिवासियों से भरा है जो विभिन्न जातियों एवं उपजातियों में विभक्त हैं। ये आदिवासी तिब्बती-बर्मी वंश के हैं जो देखने में मोटे, नाटे कदवाले तथा मंगोलियन जाति से मिलते जुलते हैं। इन पहाड़ियों की पश्चिमी दिशा में अकास (Akas) नामक आदिवासियों का निवासस्थल है। इनका आचार व्यवहार डफला आदिवासियों से मेल खाता है। अहोम (Ahom) राजाओं के समय में डफला आदिवासी मैदान में रहनेवाले सुलभ एवं सरल ग्रामीणों को हमेशा लूटा पाटा करते थे। ब्रह्मपुत्र घाटी का रेल तथा सड़क यातायात का मुख्य केन्द्र तेजपुर, डफला पहाड़ियों से कुछ ही दूर दक्षिण की ओर है। डफला पहाड़ी श्रृंखलाओं पर साल और पाइन के जंगल तथा वर्षा प्रधान वन में उत्पन्न होनेवाली अन्य वनस्पतियाँ पाई जाती हैं। नदियों की घाटियों में कहीं-कहीं सीढ़ीदार खेतों में धान तथा अन्य उपयुक्त खाद्यान्नों की खेती होती है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ