"श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय 2 श्लोक 1-16": अवतरणों में अंतर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
[अनिरीक्षित अवतरण][अनिरीक्षित अवतरण]
No edit summary
छो (श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय २ श्लोक 1-16 का नाम बदलकर [[श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स...)
(कोई अंतर नहीं)

११:००, ७ जुलाई २०१५ का अवतरण

दशम स्कन्ध: द्वितीय अध्याय (पूर्वाध)

श्रीमद्भागवत महापुराण: दशम स्कन्ध: द्वितीय अध्याय: श्लोक 1-16 का हिन्दी अनुवाद

भगवान् का गर्भ-प्रवेश औ देवताओं द्वारा गर्भ-स्तुति

श्रीशुकदेवजी जी कहते हैं— परीक्षित्! कंस एक तो स्वयं ही बड़ा बाली था औ दूसरे, मगधनरेश जरासन्ध कि उसे बहुत बड़ी सहायता प्राप्त थी। तीसरे, उसके साथ थे—प्रलाम्बासुर, बकासुर, चाणूर, तृणावर्त, अघासुर, मुष्टिक, अरिष्टासुर, द्विविद, पूतना, केशी और धेनुक। तथा बाणासुर औ भौमासुर आदि बहुत-से दैत्य राजा उसके सहायक थे। उनको साथ लेकर वह यदुवंशियों को नष्ट करने लगा |

वे लोग भयभीत होकर कुरु, पंचाल, केकय, शाल्व, विदर्भ, ,निषध, विदेह औ कोसल आदि देशों में जा बसे । कुछ लोग ऊपर-ऊपर से उसके मन के अनुसार काम करते हुए उसकी सेवा में लगे रहे। जब कंस ने एक-एक करके देवकी के छः बालक मार डाले, तब देवकी के सातवें गर्भ में भगवान् के अंशस्वरूप श्रीशेष जी। जिन्हें अनंत कहते हैं—पधारे । आनन्दस्वरुप शेषजी के गर्भ में आने के कारण देवकी को स्वाभाविक ही हर्ष हुआ। परन्तु कंस शायद इसे भी मार डाले, इस भय से उनका शोक भी बढ़ गया । विश्वात्मा भगवान् ने देखा कि मुझे ही अपना स्वामी और सर्वस्व मानने वाले यदुवंशी कंस के द्वारा बहुत ही सताये जा रहे। तब उन्होंने अपनी योगमाया को यह आदेश दिया— ।‘देवि! कल्याणी! तुम व्रज में जाओ! वह प्रदेश ग्वालों और गौओं से सुभोभित है। वहां नन्दबाबा के गोकुल में वसुदेव की पत्नी रोहिणी निवास करती हैं। उसकी और भी पत्नियाँ कंस से डरकर गुप्त स्थानों में रह रहीं हैं । इस समय मेरा वह अंश जिसे शेष कहते हैं, देवकी के उदार में गर्भ रूप से स्थित है। उसे वहां से निकालकर तुम रोहिणी के पेट में रख दो । कल्याणी! अब मैं अपने समस्त ज्ञान, बल आदि अंशों के साथ देवकी का पुत्र बनूँगा औ तुम नन्दबाबा की पत्नी यशोदा के गर्भ से जन्म लेना । तुम लोगों को मुँहमाँगे वरदान देने में समर्थ होओगी। मनुष्य तुम्हें अपनी समस्त अभिलाषाओं को पूर्ण करने वाली जानकार धुप-दीप, नैवेद्ध एवं अन्य पाकर की सामग्रियों से तुम्हारी पूजा करेंगे । पृथ्वी में लोग तुम्हारे लिए बहुत-से स्थान बनायेंगे और दुर्गा, भद्रकाली, विजया, वैष्णवी, कुमुदा, चण्डिका, कृष्णा, माधवी, कन्या, माया, नारायणी, ईशानी, शारदा और अम्बिका आदि बहुत-से नामों से पुकारेंगे । देवकी के गर्भ से खींचे जाने के कारण शेषजी को लोग संसार में ‘संकर्षण’ कहेंगे, लोकरंजन करने के कारण ‘राम’ कहेंगे और बलवानों में श्रेष्ठ होने कारण ‘बलभद्र’ भी कहेंगे । जब भगवान् ने इस प्रकार आदेश दिया, तब योगमाया ‘जो आज्ञा’ —ऐसा कहकर उसकी बात शिरोधार्य की और उनकी परिक्रमा करके वे पृथ्वी-लोक में चली आयीं तथा भगवान् ने जैसा कहा था वैसे ही किया । जब योगमाया ने देवकी का गर्भ ले जाकर रोहिणी के उदर में रख दिया, तब पुरवासी बड़े दुःख के साथ आपस में कहने लगे—‘हाय! बेचारी देवकी का यह गर्भ तो नष्ट ही हो गया’ । भगवान् भक्तों को अभय करने वाले हैं। वे सर्वत्र सब रूप में हैं, उन्हें कहीं आना-जाना नहीं है। इसलिए वे वसुदेवजी के मन में अपनी समस्त कलाओं के साथ प्रकट हो गये ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

-