गोसाईथांन

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:३६, १८ अगस्त २०११ का अवतरण (Text replace - "५" to "5")
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
  • गोसाईथांन तिब्बत की सीमा के निकट नेपाल में बाह्य हिमालय की 2६, 3०5 फुट ऊँची हिमाच्छादित चोटी है जो काठमांडू से लगभग 55 मील उत्तर-पूर्व में स्थित है।
  • इसे तिब्बती में 'शीशा पांगमा' कहते हैं।
  • एवरेस्ट पर्वत शृंग से ७5 मील पश्चिम स्थित यह चोटी सन्‌ 1९5० तक पर्वतारोहियों द्वारा अविजित रही है।
  • समीपवर्त्ती क्षेत्र सप्तगंडकी नदी द्वारा आर्द्र रहता है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ