ज्ञानचंद्र घोष

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ११:२३, २० अगस्त २०११ का अवतरण ('ज्ञानचंद्र घोष (१८९४-१९५९ ईo) भारत के एक अग्रगण्य वैज...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ज्ञानचंद्र घोष (१८९४-१९५९ ईo) भारत के एक अग्रगण्य वैज्ञानिक थे। इनका जन्म ४ सितंबर, १८९४ ईo का पुरुलिया में हुआ था। गिरिडीह से प्रवेशिका परीक्षा में उत्तीर्ण हो, कलकत्ते के प्रेसिडेंसी कालेज से १९१५ ईo एमo एस-सीo परीक्षा में इन्होंने प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्काल कलकत्ता विश्वविद्यालय के सायंस कोलज में प्राध्यापक नियुक्त हुए। १९१८ ईo में डीo एस-सीo की उपाधि प्राप्त की। १९१९ ईo में यूरोप गए, जहाँ इंग्लैंड के प्रोफेसर डोनान और जर्मनी के डाo नर्न्स्ट और हेवर के अधीन कार्य किया। १९२१ ईo में यूरोप से लौटने पर ढाका विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त हुए। १९३९ ईo में ढाका से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑव सायंस के डाइरेक्टर होकर बँगलौर गए। बँगलोर में भारत सरकार के इंडस्ट्रीज और सप्लाइज़ के डाइरेक्टर जनरल के पद पर १९४७-१९५० ईo तक रहे। फिर खड़गपुर के तकनीकी संस्थान को स्थापित कर एवं प्राय: चार वर्ष तक उसके डाइरेक्टर रहकर, कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति नियुक्त हुए। वहाँ से आयोजन आयोग के सदस्य होकर भारत सरकार में गए। उसी पद पर रहते हुए २१ जनवरी, १९५९ को आपका देहावसान हुआ।

घोष अनेक वैज्ञानिक संस्थाओं के संस्थापक और सदस्य रहे। भारतीय सायंस कांग्रेस और भारतीय केमिकल सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे थे। आप रसायन के उत्कृष्ट अध्यापक और मंजे हुए वक्ता ही नहीं वरन्‌ प्रथम कोटि के अनुसंधानकर्ता भी थे। आपके अनुसंधान से ही आपका यश विज्ञानजगत्‌ में फैला था। आप द्वारा स्थापित तनुता का सिद्धांत 'घोष का तनुता सिद्धांत' के नाम से सुप्रसिद्ध है, यद्यपि इसमें पीछे बहुत कुछ परिवर्तन करना पड़ा। आपके अनुसंधान विविध विषयों, विशेषत: वैद्युतरसायन, गतिविज्ञान, उच्चताप गैस अभिक्रिया, उत्प्रेरण, आत्मआक्सीकरण, प्रतिदीप्ति इत्यादि, पर हुए हैं, जिनसे न केवल इन विषयों के ज्ञान की वृद्धि हुई है, वरन्‌ देश के औद्योगिक विकास में बड़ी सहायता मिली है। आयोजना आयोग के सदस्य के रूप में देश के उद्योगधंधों के विकास में आपका कार्य बड़ा प्रशंसनीय रहा है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ