फ्रेडरिख हेनरिख़ जैकोबी
- फ्रेडरिख हेनरिख़ जैकोबी (1743-1८1९) एक जर्मन दार्शनिक थे।
- कांट का समकालीन था, किंतु कांट के विचारों का विरोध उसने यह मान कर किया कि 'निरपेक्ष आत्मपरक प्रत्ययवाद' से सत्य का बोध नही हो सकता।
- उसका मत था कि अनुभूति, विश्वास और निष्ठा से ही, जिनका चेतना से सीधा संबंध है, सत्य-बोध संभव है।
- 'बुद्धिवाद' (स्पिनोज़ा आदि) को भी उसने मान्यता नहीं दी। उसने स्पिनोज़ा, ह्यूम और फिक्ते के दार्शनिक विचारों पर समीक्षाएँ लिखी हैं।