ज़ेनो
- ज़ेनो (४९५-४३५ ई. पू.), ग्रीक तत्वदर्शी, का जन्म एलिया में हुआ था।
- गणितजगत् में इनकी प्रसिद्धि के मुख्य कारण अपने परम मित्र पार्मेनिदेस के तर्कों की रक्षा के निमित्त आविष्कृत चार असत्याभास (paradoxes) हैं, जिनमें सातत्य, अनंत एवं अत्यल्प के सामान्य विचार विद्यमान हैं।
- ४३५ ई. पू. में राजद्रोह अथवा ऐसे ही किसी अपराध के कारण इनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
टीका टिप्पणी और संदर्भ