एडवर्ड जेलेर
- जेलेर, एडवर्ड (1८1४-1९०८) हेगेल से प्रभावित जर्मन दार्शनिक थे।
- ज्ञानसंबंधी समस्याओं के हल की जिज्ञासा के फलस्वरूप वह कांट से भी प्रभावित हुआ।
- किंतु उसका कार्य जितना दर्शन के इतिहास के क्षेत्र में प्रशस्त हुआ उतना मौलिक दर्शन के क्षेत्र में नहीं।
- उसकी सर्वाधिक प्रसिद्ध पुस्तक है 'यूनानी दर्शन', जो उसके विचारों पर हेगेलवाद का प्रभाव प्रगट करती है।