चतुर्विंशो अध्याय: आदिपर्व (आस्तीकपर्व)
महाभारत: आदिपर्व: चतुर्विंशो अध्याय: श्लोक 1- 20 का हिन्दी अनुवाद
उग्रश्रवाजी कहते हैं—शौनकादि महर्षियों ! देवताओं द्वारा की हुई स्तुति सुनकर गरूड़ जी ने स्वयं भी अपने शरीर की ओर दृष्टिपात किया और उसे संकुचित कर लेने की तैयारी करने लगे। गरूड़ जी ने देवताओं ! मेरे इस शरीर को देखने से संसार के समस्त प्राणी उस भयानक स्वरूप से उद्विग्र होकर डर न जायँ इसलिये मैं अपने तेज को समेंट लेता हूँ। उग्रश्रवाजी कहते हैं—तदनन्तर इच्छानुसार चलने तथा रूचि के अनुसार पराक्रम प्रकट करने वाले पक्षी गरूड़ अपने भाई अरूण को पीठ पर चढ़ाकर पिता के घर से माता के समीप महासागर के दूसरे तट पर आये। जब सूर्य ने अपने भयंकर तेज के द्वारा सम्पूर्ण लोकों को दग्ध करने का विचार किया, उस समय गरूड़ जी महान् तेजस्वी अरूण को पुनः पूर्ण दिशा में लाकर सूर्य के समीप रख आये। रूरू ने पूछा—पिता जी ! भगवान् सूर्य ने उस समय सम्पूर्ण लोकों को दग्ध कर डालने का विचार क्यों किया? देवताओं ने उनका क्या हड़प लिया था, जिसमें उनके मन में क्रोध का संचार हो गया? प्रमति ने कहा—अनघ ! जब राहु अमृत पी रहा था, उस समय चन्द्रमा और सूर्य ने उसका भेद बता दिय; इसीलिये उसने चन्द्रमा और सूर्य से भारी वैग बाँध लिया और उन्हें सताने लगा। राहु से पीडि़त होने पर सूर्य के मन में क्रोध का आवेश हुआ। वे सोचने लगे, ‘देवताओं के हित के लिये ही मैंने राहु का भेद खोला था जिससे मेरे प्रति राहु का रोष बढ़ गया। अब उसका अत्यन्त अनर्थकारी परिणाम दुःख के रूप में अकेले मुझे प्राप्त होता हैं। ‘संकट के अवसरों पर मुझे अपना कोई सहायक ही नहीं दिखायी देता। देवता लोग मुझे राहु से ग्रस्त होते देखते हैं तो भी चुपचाप सह लेते हैं। ‘अतः सम्पूर्ण लोकों का विनाश करने के लिये निःसंदेह मैं अस्ताचल पर जाकर वहीं ठहर जाऊँगा।’ ऐसा निश्चय करके सूर्यदेव अस्ताचल को चले गये। और वहीं से सूर्य देव ने सम्पूर्ण जगत् का विनाशा करने के लिये सबको संताप देना आरम्भ किया। तब महर्षिगण देवताओं के पास जाकर इस प्रकार बोले—‘देवगण ! आज आधी रात के समय सब लोकों को भयभीत करने वाला महान् दाह उत्पन्न होगा, जो तीनों लोकों का विनाश करने वाला हो सकता है’। तदनन्तर देवता ऋषियों को साथ ले ब्रह्माजी के पास जाकर बोले—भगवन् ! आज वह कैसा महान् दाह जनित भय उपस्थित होना चाहता हैं? अभी सूर्य नहीं दिखायी देते तो भी ऐसी गरमी प्रतीत होती है मानो जगत् का विनाश हो जायेगा। फिर सूर्योदय होने पर गरमी कैसी तीव्र होगी, यह कौन कह सकता है? ’ब्रह्माजी ने कहा—ये सूर्यदेव आज सम्पूर्ण लोकों का विनाश करने के लिये ही उद्यत होना चाहते हैं। जान पड़ता है, ये दृष्टि में आते ही सम्पूर्ण लोकों को भस्म कर देंगे। किन्तु उनके भीषण संताप से बचने का उपाय मैंने पहले से ही कर रक्खा है। महर्षि कश्यप के एक बुद्धिमान् पुत्र हैं, जो अरूण नाम से विख्यात हैं। उनका शरीर विशाल है। वे महान् तेजस्वी हैं। वे ही सूर्य के आगे रथ पर बैठेंगे। उनके सारथि का कार्य करेंगे और उनके तेज का भी अपहरण करेंगे। ऐसा करने से सम्पूर्ण लोकों, ऋषि-महर्षियों तथा देवताओं का भी कल्याण होगा। प्रमति कहते हैं—तत्पश्चात् पितामह ब्रह्माजी की आज्ञा से अरूण ने उस समय सब कार्य उसी प्रकार किया। सूर्य अरूण से आवृत होकर उदित हुए। वत्स ! सूर्य के मन में क्यों क्रोध का अवेश हुआ था, इस प्रश्न के उत्तर में मैंने ये सब बातें कही हैं। शक्तिशाली अरूण ने सूर्य के सारथि का कार्य क्यों किया, यह बात भी इस प्रसंग में स्पष्ट हो गयी है। अब अपने पूर्व कथित दूसरे प्रश्न का पुनः उत्तर सुनो।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख