महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 10 श्लोक 20-38

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:३०, २ जुलाई २०१५ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दशम अध्‍याय: उद्योगपर्व (सेनोद्योग पर्व)

महाभारत: उद्योगपर्व: दशम अध्याय: श्लोक 26- 50 का हिन्दी अनुवाद

ऐसे इन्द्र के साथ तुम्हारी सदा के लिये संधि हो जाय इस प्रकार तुम उनका विश्वास प्राप्त करो । तुम्हे इसके विपरीत कोई विचार नहीं करना चाहिये।

शल्य कहते है--राजन ! महर्षियों की यह बात सुनकर महातेजस्वी वृत्र ने उनसे कहा भगवन ! आप जैसे तपस्वी महात्मा अवस्य ही मेरे लिये सम्मानीय है। देवताओं ! मै अभी जो कुछ कह रहा हूँ, वह सब यदि आप लोग स्वीकार कर ले, तो इन श्रेष्ठ महर्षियो ने मुझे जो आदेश दिये है, उन सब का मै अवश्य पालन करूँगा। विप्रवरो ! मैं देवताओं सहित इन्द्र द्वारा न सूखी वस्तुए;न गीली वस्तुएं;न पत्थर से, न लकड़ी से;न शस्त्र से, न अस्त्र से;दिन में न रात में ही मारा जाऊँ इस शर्त पर देवेन्द्र के साथ सदा के लिये मेरी संधि हो, तो मै उसे पसंद करता हूँ। भरतश्रेष्ठ ! तब ऋषियों ने उससे बहुत अच्छाकहा इस प्रकार संधि हो जाने पर वृत्रासुर को बड़ी प्रसन्नता हुई। इन्द्र भी हर्ष से भरकर सदा उससे मिलने लगे, परंतु वे वृत्र के वध सम्बन्धी उपायों को ही सोचते रहते थे। वृत्रासुर के छिद्र की ( उसे मारने के अवसर की ) खोज करते हुए देवराज इन्द्र सदा उदिग्र रहते थे । एक दिन उन्होंने समुद्र के तट पर उस महान असुर को देखा। उस समय अत्यन्त दारूण संध्याकाल मुहुर्त उपस्थित था । भगवान इन्द्र ने परमात्मा श्री विष्णु के वरदान का विचार करके सोचा-यह भयंकर संध्या उपस्थित है, इस समय न रात है, न दिन है, अतः अभी इस वृतासुर का अवश्य वध कर देना चाहिये;क्योंकि मेरा सर्वस्व हर लेने वाला शत्रु है । यदि इस महाबली, महाकाय और महान असुर वृत्र को धोखा देकर मै अभी नहीं मार डालता हूँ, तो मेरा भला न होगा, । इस प्रकार सोचते हुए ही इन्द्र भगवान विष्णु का बार-बार स्मरण करने लगे । इसी समय उनकी समुद्र में उठते हुए पर्वतकार फेन पर पड़ी। उसे देखकर इन्द्र म नहीं मन यह विचार किया कि यह न भूखा है न आर्द, न अस्त्र है न शस्त्र, अतः इसी को वृत्रासुर छोडूँगा, जिससे वह क्षणभर में नष्ट हो जायेगा। यह देखकर इन्द्र ने तुरंत ही वृत्रासुर पर वज्रसहित फेन प्रवेश करके वृत्रासुर को नष्ट कर दिया। वृत्रासुर मारे जाने पर सम्पूर्ण दिशाओं का अन्धकार दूर हो गया, शीतल-सुखद वायु चलने लगी और सम्पूर्ण प्रजा में हर्ष छा गया। तदन्तर देवता, गन्धर्व, यक्ष राक्षस, महानाग तथा ऋषि भाँति-भाँति के स्त्रोतों द्वारा महेन्द्र की स्तुति करने लगे। शत्रु को मारकर देवताओं सहित इन्द्र का हृदय हर्ष से मर गया । समस्त प्राणियों ने उन्‍हें नमस्कार किया और उन्होंने उन सबको सान्तवना दी। तत्पश्चात धर्मज्ञ देवराज तीनों लोकों के श्रेष्ठ आराध्य देव भगवान पूजन किया । इस प्रकार देवताओं को भय देने वाले महक्रमी वृत्रासुर के मारे जाने पर विश्वास धातरूपी असत्य से अभिभूत होकर इन्द्र मन ही मन बहुत दुखी हो गये त्रिशिरा के वध से उत्पन्न हुई ब्रंतया ने तो उन्हें पहले ही घेर रखा था। वे सम्पूर्ण लोकों की सीमा पर जाकर बेसुध और अचेत होकर रहने लगे । वहाँ अपने ही पापो से पीडि़त होकर जब देवराज इन्द्र अदृश्य हो गये, तब यह पृथ्वी नष्ट सी हो गयी । यहाँ के वृक्ष उजड गये, जंगल सूख गये, नदियो का स्त्रोत छिन्न भिन्न हो गया और सरोवरो का जल सूख गया। सब जीवों में अनावृष्टि के कारण क्षोम उत्पन्न हो गया । देवता तथा सम्पूर्ण महर्षि भी अत्यन्त भयभीत हो गये। सम्पूर्ण जगत में अराजकता के कारण भारी उपद्रव होने लगे । स्वर्ग में देवराज इन्द्र के न होने से देवता तथा देवर्षि भी भयभीत होकर सोचने लगे--अब हमारा राजा कौन होगा १ देवताओं में से कोई स्वर्ग का राजा बनने का विचार नहीं करता था ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत के उद्योगपर्व के अन्तर्गत सेनोद्योगपर्व में पुरोहित प्रस्थान विषयकदसवाँ अध्याय पूरा हुआ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख