महाभारत द्रोण पर्व अध्याय 27 श्लोक 1-20

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:२७, ५ जुलाई २०१५ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सप्‍तविंशो (27) अध्याय: द्रोणपर्व (संशप्‍तकवध पर्व )

महाभारत: द्रोणपर्व: सप्‍तविंशो अध्याय: श्लोक 1-31 का हिन्दी अनुवाद

अर्जुनका संशप्‍तक सेना के साथ भयंकर युद्ध और उसके अधिकांश भाग का वध

संजय कहते है-महाबाहो ! आप जो मुझसे युद्ध में अर्जुन के पराक्रम पूछ रहे हैं, उन्‍हें बताता हॅू । अर्जुन ने रणक्षेत्र में जो कुछ किया था, वह सुनिये। भगदत्‍त के विचित्र रूप से युद्ध करते समय वहां धूल उड़ती देखकर और हाथी के चिग्‍घाड़ने का शब्‍द सुनकर कुन्‍तीनन्‍दन अर्जुन ने श्रीकृष्‍ण से कहा। मधुसूदन ! राजा भगदत्‍त अपने हाथीपर सवार जिस प्रकार उतावली के साथ युद्ध के लिये निकले थे, उससे जान पड़ता है निश्‍चय ही यह महान् कोलाहल उन्‍हीं का है। मेरा तो यह विश्‍वास है कि वे युद्ध में इन्‍द्र से कम नही हैं । भगदत्‍त हाथी की सवारी में कुशल और गजारोही योद्धाओं में इस पृथ्‍वी पर सबसे प्रधान है। और उनका वह गजश्रेष्‍ठ सुप्रतीक भी युद्धमें अपना शानी नहीं रखता है । वह सब शस्‍त्रों का उल्‍लघन करके युद्ध में अनके बार पराक्रम प्रकट कर चुका है । उसने परिश्रम को जीत लिया है। अनध ! वह सम्‍पूर्ण शस्‍त्रों के आघात तथा अग्नि के स्‍पर्श को भी सह सकनेवाला है । आज वह अकेला ही समस्‍त पाण्‍डव सेना का विनाश कर डालेगा। हम दोनो के सिवा दूसरा कोई नहीं है, जो उसे बाधा देने में समर्थ हो । अत: आप शीघ्रतापूर्वक वही चलिये, जहां प्राग्‍ज्‍योतिष नरेश भगदत्‍त विद्वमान हैं। अपने हाथी के बल से युद्ध में घंमड दिखानेवाले और अवस्‍था में भी बड़े होनेका अहंकार रखनेवाले इन राजा भगदत्‍त को मैं देवराज इन्‍द्र का प्रिय अतिथि बनाकर स्‍वर्गलोक भेज दूँगा। सव्‍यसाची अर्जुन के इस वचन से प्रेरित हो श्रीकृष्‍ण उस स्‍थानपर रथ लेकर गये, जहां भगदत्‍त पाण्‍डव सेना का संहार कर रहे थे। अर्जुन को जाते देख पीछे से चौदह हजार संशप्‍तक महारथी उन्‍हें ललकारते हुए चढ़ आये। उनमे दस हजार महारथी तो त्रिगर्तदेश के थे और चार हजार भगवान श्रीकृष्‍ण के सेवक (नारायणी सेना के सैनिक) थे। आर्य ! राजा भगदत्‍त के द्वारा अपनी सेना को विदीर्ण होती देखकर तथा पीछेसे संशप्‍तकों की ललकार सुनकर उनका हृदय दुविधें में पड़ गया। वे सोचने लगे –आज मेरे लिये कौन-सा कार्य श्रेयस्‍कर होगा । यहां से संशप्‍तकों की ओर लौट चलॅू अथवा युधिष्ठिर के पास जाऊँ। कुरूश्रेष्‍ठ ! बुद्धि से इस प्रकार विचार करने पर अर्जुनके मन में यह भाव अत्‍यन्‍त दृढ़ हुआ कि संशप्‍तकों के वध का ही प्रयत्‍न करना चाहिये। श्रेष्‍ठ वानर चिन्‍ह से सुशोभित ध्‍वजावाले इन्‍द्रकुमार अर्जुन उपयुक्‍त बात सोचकर सहसा लौट पड़े । वे रणक्षेत्र में अकेले ही हजारों रथियों का संहार करने को उघत थे। अर्जुन के वध का उपाय सोचते हुए दुर्योधन और कर्ण दोनो के मन में यही विचार उत्‍पन्‍न हुआ था । इसलिये उसने युद्ध को दो भागो में बॉट दिया। पाण्‍डुनन्‍दन अर्जुन एक बार दुविद्या में पड़कर चचल हो गये थे, तथापि नरश्रेष्‍ठ संशप्‍तक वीरों के वध का निश्‍चय करके उन्‍होंने उस दुविद्या को मिथ्‍या कर दिया था। राजन ! तदनन्‍तर संशप्‍तक महारथियों ने अर्जुनपर झुकी हुई गॉठवाले एक लाखा बाणों की वर्षा की। महाराज ! उस समय न तो कुन्‍तीकुमार अर्जुन, न जर्नादन श्रीकृष्‍ण, न घोड़े और न रथ ही दिखायी देते थे । सब के सब वहां बाणों के ढेर से आच्‍छादित हो गये थे। उस अवस्‍था में भगवान जनार्दन पसीने-पसीने हो गये । उन पर मोह सा छा गया । यह सब देख अर्जुन ने ब्रह्मास्‍त्र से उन सबको अधिकांश में नष्‍ट कर दिया। सैकड़ों भुजाऍ बाण, प्रत्‍यचा और धनुष सहित कट गयीं । ध्‍वज, घोड़े, सारथि और रथी सभी धराशायी हो गये। वृक्ष, पर्वत शिखर और मेघों के समान विशाल एवं ऊँचे शरीरवाले, सजे सजाये हाथी, जिनके सवार पहले ही मार दिये गये थे, अर्जुन के बाणो से आहत होकर पृथ्‍वी पर गिर पड़े। उस रणक्षेत्र में बहुत से हाथी अर्जुन के बाणों से मथित होकर सवारो सहित प्राणशून्‍य होकर पृथ्‍वी पर गिर पड़े । उस समय उनके झूल चिथड़े-चिथड़े होकर दूर जा पड़े और उनके आभूषणों के भी टुकड़े-टुकड़े हो गये थे। किरीटधारी अर्जुन्‍ के भल्‍ल नामक बाणों से ऋटि, प्रास, खग, नखर, मुद्रर और फरसों सहित वीरों की भुजाऍ कट कर गिर गयी। आर्य ! योद्धाओं के मस्‍तक, जो बालसूर्य, कमल और चन्‍द्रमा के समान सुन्‍दर थे, अर्जुन के बाणों से छिन्‍न-भिन्‍न हो पृथ्‍वी पर गिर पड़े। जब क्रोध मे भरे हुए अर्जुन नाना प्रकार के प्राणनाशक बाणों द्वारा शत्रुओं का नाश करने लगे, उस समय आभूषणी से विभूषित हुई संशप्‍तकों की सारी सेना जलने लगी। जैसे हाथी कमलों से भरे हुए सरोवर को मथ डालता है, उसी प्रकार अर्जुन को सारी सेना का विनाश करते देख सब प्राणी साधु-साधु कहकर अर्जुन की प्रशंसा करने लगे। इन्‍द्र के समान अर्जुनका वह पराक्रम देख भगवान श्रीकृष्‍ण अत्‍यन्‍त आश्‍चर्य में पड़कर हाथ जोड़े हुए बोले। पार्थ ! मेरा विश्‍वास है कि आज समरभूमि में तुमने जो कार्य किया है, यह इन्‍द्र, यम और कुबेर के लिये भी दुष्‍कर है। इस संग्राम में मैने सैकड़ों और हजारो संशप्‍तक महारथियों को एक साथ गिरते देखा है। इस प्रकार वहां खड़े हुए संशप्‍तक योद्धाओं में से अधिकांश का वध करके अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्‍ण से कहा- अब भगदत्‍त के पास चलिये।


इस प्रकार श्रीमहाभारत द्रोणपर्व के अन्‍तर्गत संशप्‍तकवधपर्व में संशप्‍तकों का वधविषयक सताईसवाँ अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख