पंचम (5) अध्याय: आश्रमवासिकापर्व (आश्रमवास पर्व)
महाभारत: आश्रमवासिकापर्व: पंचम अध्याय: श्लोक 33-43 का हिन्दी अनुवाद
‘तत्पश्चात् सैनिकों का हर्ष और उत्साह बढ़ाते हुए उनसे मिलना चाहिये । दूतों और जासूसों से मिलने के लिये तुम्हारे लिये सर्वोत्तम समय संध्याकाल है। ‘पहरभर रात बाकी रहते ही उठकर अगले दिन के कार्यक्रम का निश्चय कर लेना चाहिये । आधी रात और दोपहर के समय तुम्हें स्वयं घूम फिरकर प्रजा की अवस्था का निरीक्षण करना उचित है। ‘प्रचुर दक्षिणा देने वाले भरतश्रेष्ठ ! काम करने के लिये सभी समय उपयोगी हैं तथा तुम्हें समय समय पर सुन्दर वस्त्राभूषणों से अलंकृत रहना चाहिये। ‘तात ! चक्र की भाँति सदा कार्यों का क्रम चलता रहता है, यह देखने में आता है । महाराज ! नाना प्रकार के कोष का संग्रह करने के लिये तुम्हें सदा न्यायानुकूल प्रयत्न करना चाहिये । इसके विपरित अन्यायपूर्ण प्रयत्न को त्याग देना चाहिये। ‘नरेश्वर ! जो राजाओं के छिद्र देखा करते हैं, ऐसे राजविद्रोही शत्रुओं का गुप्तचरों द्वारा पता लगाकर विश्वसनीय पुरूषों द्वारा उन्हें दूर से ही मरवा डालना चाहिये। ‘कुरूश्रेष्ठ ! पहले काम देखकर सेवकों को नियुक्त करना चाहिये और अपने आश्रित मनुष्य योग्य हों या अयोग्य, उनसे काम अवश्य लेना चाहिये। ‘तात ! तुम्हारे सेनापति को दृढ़प्रतिज्ञ, शूरवीर, क्लेश सह सकने वाला, हितैषी, पुरूषार्थी और स्वामिभक्त होना चाहिये। ‘पाण्डुनन्दन ! तुम्हारे राज्य के अंदर रहने वाले जो कारीगर और शिल्पी तुम्हारा काम करें, तुम्हें उनके भरण पोषण का प्रबन्ध अवश्य करना चाहिये; जैसे गधों और बैलों से काम लेने वाले लोग उन्हें खाने का देते हैं। ‘युधिष्ठिर ! तुम्हें सदा ही स्वजनों और शत्रुओं के छिद्रों पर दृष्टि रखनी चाहिये। ‘जनेश्वर ! अपने देश में उत्पन्न होने वाले पुरूषों में से जो लोग अपने कार्य में विशेष कुशल और हितैषी हों, उन्हें उनके योग्य आजीविका देकर अनुग्रहपूर्वक अपनाना चाहिये । विद्वान् राजा को उचित है कि वह गुणार्थी मनुष्य के गुण बढ़ाने का प्रयत्न करता रहे । उनके सम्बन्ध में तुम्हें कोई विचार नहीं करना चाहिये । वे तुम्हारे लिये सदा पर्वत के समान अविचल सहायक सिद्ध होंगे‘।
इस प्रकार श्रीमहाभारत आश्रमवासिकापर्व के अन्तर्गत आश्रमवासपर्व में धृतराष्ट्र का उपदेशविषयक पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख