श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय 10 श्लोक 26-38

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०९:४९, ८ जुलाई २०१५ का अवतरण ('== दशम स्कन्ध: दशमोऽध्यायः (पूर्वाध)== <div style="text-align:center; direction: ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दशम स्कन्ध: दशमोऽध्यायः (पूर्वाध)

श्रीमद्भागवत महापुराण: दशम स्कन्ध: दशमोऽध्यायः श्लोक 26-38 का हिन्दी अनुवाद

यह विचार करके भगवान् श्रीकृष्ण दोनों वृक्षों के बीच में घुस गये। वे तो दूसरी ओर निकल गये, परन्तु ऊखल टेढ़ा होकर अटक गया । दामोदरभगवान् श्रीकृष्ण की कमर में रस्सी कसी हुई थी। उन्होंने अपने पीछे लुढ़कते हुए ऊखल को ज्यों ही तनिक जोर से खींचा, त्यों ही पेड़ों की सारी जड़ें उखाड़ गयीं। समस्त बल-विक्रम के केन्द्र भगवान् का तनिक-सा जोर लगते ही पेड़ों के तने, शाखाएँ, छोटी-छोटी डालियाँ और एक-एक पत्ते काँप उठे और वे दोनों बड़े जोर से तड़तड़ाते हुए पृथ्वी पर गिर पड़े । उन दोनों वृक्षों में से अग्नि के समान तेजस्वी दो सीद्ध पुरुष निकले। उनके चमचमाते हुए सौन्दर्य से दिशाएँ दमक उठीं। उन्होंने सम्पूर्ण लोकों के स्वामी भगवान् श्रीकृष्ण के पास आकर उनके चरणों में सर रखकर प्रणाम किया और हाथ जोड़कर शुद्ध ह्रदय से वे उनकी इस प्रकार स्तुति करने लगे—

उन्होंने कहा—सच्चिदानन्दस्वरुप! सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाले परम योगेश्वर श्रीकृष्ण! आप प्रकृति से अतीत स्वयं पुरुषोत्तम हैं। वेदज्ञ ब्राम्हण यह बात जानते हैं कि यह व्यक्त और अव्यक्त सम्पूर्ण जगत् आपका ही रूप है । आप ही समस्त प्राणियों के शरीर, प्राण, अंतःकरण और इन्द्रियों के स्वामी हैं तथा आप ही सर्वशक्तिमान् काल, सर्वव्यापक एवं अविनाशी ईश्वर हैं । आप ही महतत्व और वह प्रकृति हैं, जो अत्यन्त सूक्ष्म एवं सत्वगुण, रजोगुण और तमोगुणरूपा है। आप ही समस्त स्थूल और सूक्ष्म शरीरों के कर्म, भाव, धर्म और सत्ता को जानने वाले सबके साक्षी परमात्मा हैं । वृत्तियों से ग्रहण किये जाने वाले प्रकृति के गुणों और विकारों के द्वारं आप पकड़ में नहीं आ सकते। स्थूल और सूक्ष्म शरीर के आवरण से ढका हुआ ऐसा कौन-सा पुरुष है, जो आपको जान सके ? क्योंकि आप तो उन शरीरों के पहले भी एकरस विद्द्मान थे । समस्त प्रपंच के विधाता भगवान् वासुदेव को हम नमस्कार करते हैं। प्रभो! आपके द्वारा प्रकाशित होनेवाले गुणों से ही आपने अपनी महिमा छिपा रखी है। परब्रम्हस्वरुप श्रीकृष्ण! हम आपको नमस्कार करते हैं । आप प्राकृत शरीर से रहित हैं। फिर भी जब ऐसे पराक्रम प्रकट करते हैं, जो साधारण शरीरधारियों के लिए शक्य नहीं है और जिसने बढ़कर तो क्या जिनके समान भी कोई नहीं कर सकता, तब उनके द्वारा उन शरीरों में आपके अवतारों का पता चलता है । प्रभो! आप ही समस्त लोकों के अभ्युदय और निःश्रेयसके लिए इस समय अपनी सम्पूर्ण शक्तियों से अवतीर्ण हुए हैं। आप समस्त अभिलाषाओं को पूर्ण करने वाले हैं । परम कल्याण (साध्य) स्वरुप! आपको नमस्कार है। परम मंगल (साधन) स्वरुप! आपको नमस्कार हैं। परम शान्त, सबके ह्रदय में विहार करनेवाले यदुवंशशिरोमणि श्रीकृष्ण को नमस्कार है । अनन्त! हम आपके दासानुदास हैं। आप यह स्वीकार कीजिये। देवर्षि भगवान् नादर के परम अनुग्रह से ही हम अपराधियों को आपका दर्शन पाप्त हुआ है । प्रभो! हमारी वाणी आपके मंगलमय गुणों का वर्णन करती रहे। हमारे कान आपकी रसमयी कथा में लगे रहें। हमारे हाथ आपकी सेवा में और मन आपके चरण-कमलों की स्मृति में रम जायँ। यह सम्पूर्ण जगत् आपका निवास-स्थान है। हमारा मस्तक सबके सामने झुका रहे। संत आपके प्रत्यक्ष शरीर हैं। हमारी आँखे उनके दर्शन करती रहें ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

-