श्रीमद्भागवत महापुराण दशम स्कन्ध अध्याय 83 श्लोक 10-19
दशम स्कन्ध: त्र्यशीतितमोऽध्यायः(83) (उत्तरार्ध)
जाम्बवती ने कहा—द्रौपदीजी! मेरे पिता ऋजराज जाम्बवान् को इस बात का पता न था कि यही मेरे स्वामी भगवान् सीतापति हैं। इसलिये वे इनसे सत्ताईस दिन तक लड़ते रहे। परन्तु जब परीक्षा पूरी हुई, उन्होंने जान लिया की ये भगवान् राम ही हैं, तब इनके चरणकमल पकड़ कर स्यमन्तकमणि के साथ उपहार के रूप में मुझे समर्पित कर दिया। मैं यही चाहती हूँ की जन्म-जन्म इन्हीं की दासी बनी रहूँ ।
कालिन्दी ने कहा—द्रौपदीजी! जब भगवान् को यह मालूम हुआ की मैं उनके चरणों का स्पर्श करने की आशा-अभिलाषा से तपस्या कर रही हूँ, तब वे अपने सखा अर्जुन के साथ यमुना-तट पर आये और मुझे स्वीकार कर लिया। मैं उनका घर बुहारने वाली उनकी दासी हूँ ।
मित्रविन्दा ने कहा—द्रौपदीजी! मेरा स्वयंवर हो रहा था। वहाँ आकर भगवान् ने सब राजाओं को जीत लिया और जैसे सिंह झुंड-के-झुंड कुत्तों में से अपना भाग ले जाय, वैसे ही मुझे अपनी शोभामयी द्वारकापूरी में ले आये। मेरे भाइयों ने भी मुझे भगवान् से छुड़ाकर मेरा अपकार करना चाहा, परन्तु उन्होंने उन्हें भी नीचा दिखा दिया। मैं ऐसा चाहती हूँ की मुझे जन्म-जन्म उनके पाँव पखारने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे ।
सत्या ने कहा—द्रौपदीजी! मेरे पिताजी ने स्वयंवर में आये हुए राजाओं के बल-पौरुष की परीक्षा के लिये बड़े बलवान् और पराक्रमी, तीखे सींगवाले सात बैल रख छोड़े थे। उन बैलों ने बड़े-बड़े वीरों का घमंड चूर-चूर कर दिया था। उन्हें भगवान् ने खेल-खेल में ही झपटकर पकड़ लिया, नाथ लिया और बाँध दिया; ठीक वैसे ही, जैसे छोटे-छोटे बच्चे बकरी के बच्चों को पकड़ लेते हैं । इस प्रकार भगवान् बल-पौरुष द्वारा मुझे पाप्त कर चतुरंगिणी सेना और दसियों के साथ द्वारका ले आये। मार्ग में जिन क्षत्रियों ने विघ्न डाला, उन्हें जीत भी लिया। मेरी यही अभिलाषा है की मुझे इनकी सेवा का अवसर सदा-सर्वदा प्राप्त होता रहे ।
भद्रा ने कहा—द्रौपदीजी! भगवान् मेरे मामा के पुत्र हैं। मेरा चित्त इन्हीं के चरणों में अनुरक्त हो था। जब मेरे पिताजी को यह बात मालूम हुई, तब उन्होंने स्वयं ही भगवान् को बुलाकर अक्षौहिणी सेना और बहुत-सी दसियों के साथ इन्हीं के चरणों में समर्पित कर दिया । मैं अपना परम कल्याण इसी में समझती हूँ की कर्म के अनुसार मुझे जहाँ जन्म लेना पड़े, सर्वत्र इन्हीं के चरणकमलों का संस्पर्श प्राप्त होता रहे ।
लक्षमणा ने कहा—रानीजी! देवर्षि नारद बार-बार भगवान् के अवतार और लीलाओं का गान करते रहते थे। उसे सुनकर और यह सोचकर की लक्ष्मीजी ने समस्त लोकपालों का त्याग करके भगवान् का ही वरण किया, मेरा चित्त भगवान् के चरणों में आसक्त हो गया । साध्वी! मेरे पिता बृहत्सेन मुझ पर बहुत प्रेम रखते थे। जब उन्हें मेरा अभिप्राय मालूम हुआ, तब उन्होंने मेरी इच्छा की पूर्ति के लिये यह उपाय किया । महारानी! जिस प्रकार पाण्डव वीर अर्जुन की प्राप्ति के लिये आपके पिता ने स्वयंवर में मत्स्यवेध का आयोजन किया था, उसी प्रकार मेरे पिता ने भी किया। आपके स्वयंर की अपेक्षा हमारे यहाँ यह विशेषता थी की मत्स्य बाहर से ढका हुआ था, केवल जल में ही उसकी परछाईं दीख पड़ती थी ।
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
-