महाभारत कर्ण पर्व अध्याय 35 श्लोक 43-48
पञ्चत्रिंश (35) अध्याय: कर्ण पर्व
परंतु मैं हित की इच्छा रखते हुए कर्ण से जो भी प्रिय अथवा अप्रिय वचन कहूँ,वह सब तुम और कर्ण सर्वथा क्षमा करो।
कर्ण ने कहा- मद्रराज ! जैसे ब्रह्मा महादेवजी के और श्रीकृष्ण अर्जुन के हित में सदा तत्पर रहते हैं,उसी प्रकार आप भी निरन्तर हमारे हितसाधन में संलग्न रहे।
शल्य बोले-अपनी निन्दा और प्रशंसा,परायी निन्दा और परायी स्तुमि-ये चार प्रकार के बर्ताव श्रेष्ठ पुरुषों ने कभी नहीं किये हैं। परंतु विद्वान् ! मैं तुम्हें विश्वास दिलाने के लिये जो अपनी प्रशंसा भरी बात कहता हूँ,उसे तुम यथार्थ रूप से सुनो। प्रभो ! मैं सावधानी, अश्वसंचालन, ज्ञान, विद्या तथा चिकित्सा आदि सद्गुणों की दृष्टि से इन्द्र के सारथि-कर्म में नियुक्त मातलि के समान समान सुयोग्य हूँ। निष्पाप सूतपुत्र कर्ण ! जब तुम युद्ध स्थल में अर्जुन के साथ युद्ध करोगे,तब मैं तुम्हारे घोड़े अवश्य हाँकूँगा। तुम निश्चिन्त रहो।
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
|