श्रीमद्भागवत महापुराण द्वादश स्कन्ध अध्याय 12 श्लोक 1-16
द्वादश स्कन्ध: एकादशोऽध्यायः (12)
श्रीमद्भागवत की संक्षिप्त विषय-सूची सूतजी कहते हैं—भगवद्भक्ति रूप महान् धर्म को नमस्कार है। विश्व विधाता भगवान् श्रीकृष्ण को नमस्कार है। अब मैं ब्राम्हणों को नमस्कार करके श्रीमद्भागवतोक्त सनातन धर्मों का संक्षिप्त विवरण सुनाता हूँ । शौनकादि ऋषियों! आप लोगों ने मुझसे जो प्रश्न किया था, उसके अनुसार मैंने भगवान् विष्णु का यह अद्भुत चरित्र सुनाया। यह सभी मुनष्यों के श्रवण करने योग्य है । इस श्रीमद्भागवत महापुराण में सर्वपापहारी स्वयं भगवान् श्रीहरि का ही संकीर्तन हुआ है। वे ही सबके ह्रदय में विराजमान, सबकी इन्द्रियों के स्वामी और प्रेमी भक्तों के जीवन धन हैं । इस श्रीमद्भागवत महापुराण में परम रहस्यमय—अत्यन्त गोपनीय ब्रम्हतत्व का वर्णन हुआ है। उस ब्रम्ह में ही इस जगत् की उत्पत्ति, स्थिति और प्रलय की प्रतीति होती है। इस पुराण में उसी परमतत्व का अनुभवात्मक ज्ञान और उसकी प्राप्ति के साधनों का स्पष्ट निर्देश है । शौनकजी! इस महापुराण के प्रथम स्कन्ध में भक्तियोग भलीभाँति निरूपण हुआ है और साथ ही भक्तियोग से उत्पन्न एवं उसको स्थिर रखने वाले वैराग्य का भी वर्णन किया गया है। परीक्षित् की कथा और व्यास-नारद संवाद के प्रसंग से नारद चरित्र भी कहा गया है । राजर्षि परीक्षित् ब्राम्हण का शाप हो जाने पर किस प्रकार गंगातट पर अनशन-व्रत लेकर बैठ गये और ऋषिप्रवर श्रीशुकदेवजी के साथ किस प्रकार उनका संवाद प्रारम्भ हुआ, यह कथा भी प्रथम स्कन्ध में ही है । योग धारणा के द्वारा शरीर त्याग की विधि, ब्रम्हा और नारद का संवाद, अवतारों की संक्षिप्त चर्चा तथा महतत्व आदि के क्रम से प्राकृतिक सृष्टि की उत्पत्ति, आदि विषयों का वर्णन द्वितीये स्कन्ध में हुआ है । तीसरे स्कन्ध में पहले-पहल विदुरजी और उद्धवजी के, तदनन्तर विदुर तथा मैत्रयजी के समागम और संवाद का प्रसंग है। इसके पश्चात् पुराण संहिता के विषय में प्रश्न है और फिर प्रलयकाल में परमात्मा की प्रकार स्थित रहते हैं, इसका निरूपण है । गुणों के क्षोभ से प्राकृतिक सृष्टि और महतत्व आदि सात प्रकृति-विकृतियों के द्वारा कार्य-सृष्टि का वर्णन है। इसके बाद ब्राम्हण की उत्पत्ति और उसमें विराट् पुरुष की स्थिति का स्वरुप समझाया गया है । तदनन्तर स्थूल और सूक्ष्म काल का स्वरुप, लोक-पद्म की उत्पत्ति, प्रलय-समुद्र से पृथ्वी का उद्धार करते समय वराह भगवान् के द्वारा हिरण्याक्ष का वध; देवता, पशु, पक्षी और मनुष्यों की सृष्टि एवं रुद्रों की उत्पत्ति का प्रसंग है। इसके पश्चात् उस अर्द्धनारी-नर के स्वरुप का विवेचन है, जिससे स्वायम्भुव् मनु और स्त्रियों की अत्यन्त उत्तम आद्य प्रकृति शतरूपा का जन्म हुआ था। कर्दम प्रजापति का चरित्र, उनसे मुनि पत्नियों का जन्म, महात्मा भगवान् कपिल का अवतार और फिर कपिलदेव तथा उनकी माता देवहूति के संवाद का प्रसंग आता है । चौथे स्कन्ध में मरीचि आदि नौ प्रजापतियों की उत्पत्ति, दक्ष्यज्ञ का विध्वंस राजर्षि ध्रुव एवं पृथु का चरित्र तथा प्राचीनबार्हि और नारदजी के संवाद का वर्णन है। पाँचवे स्कन्ध में प्रियव्रत का उपाख्यान, नाभि, ऋषभ और भरत के चरित्र, द्वीप, वर्ष, समुद्र, पर्वत और नदियों का वर्णन; ज्योतिश्चक्र के विस्तर एवं पाताल तथा नरकों की स्थिति का निरूपण हुआ है ।
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
-