महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 46 श्लोक 1-14

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ११:३६, १९ जुलाई २०१५ का अवतरण (Text replace - "{{महाभारत}}" to "{{सम्पूर्ण महाभारत}}")
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

छियालीसवाँ अध्‍याय: अनुशासनपर्व (दानधर्मपर्व)

महाभारत: अनुशासनपर्व: छियालीसवाँ अध्याय: श्लोक 1-14 का हिन्दी अनुवाद

स्त्रियों के आभूषणों से सत्‍कार करनेकी आवश्‍यकताका प्रतिपादन भीष्‍म जी कहते हैं- युधिष्ठिर! प्राचीन इतिहास के जानने वाले विद्वान दक्ष प्रजापति के वचनों को इस प्रकार उदधृत करते हैं। कन्‍या के भाई-बन्‍धु यदि उसके वस्‍त्र-आभूषण लिये धन ग्रहण करते हैं और स्‍वयं उसमें से कुछ भी नहीं लेते हैं तो वह कन्‍या का विक्रय नहीं है। वह तो उन कन्‍याओं सत्‍कार मात्र है। वह परम दयालुतापूर्ण कार्य है। वह सारा धन जो कन्‍या के लिये ही प्राप्‍त हुआ हो, सब-का-सब कन्‍या को ही अर्पित कर देना चाहिये। बहुविध कल्‍याण की इच्‍छा रखनेवाले पिता, भाई, श्‍वशुर और देवरों को उचित है कि वे नववधू का पूजन-वस्‍त्राभूषणों द्वारा सत्‍कार करें। नरेश्‍वर! यदि स्‍त्री की रुचि पूर्ण न की जाये तो वह अपने पति को प्रसन्‍न नही कर सकती और उस अवस्‍था में उस पुरुष की संतान वृद्धि नहीं हो सकती। इसलिये सदा ही स्त्रियों का सत्‍कार और दुलार करना चाहिये। जहाँ स्त्रियों का आदर-सत्‍कार होता है वहाँ देवता लोग प्रसन्‍नतापर्वूक निवास करते हैं तथा जहाँ इनका अनादर किया जाता है वहाँ की सारी क्रियाएँ निष्‍फल हो जाती हैं। जब कुल की बहू-बेटियाँ दु:ख मिलने के कारण शोकमग्‍न होती हैं तब उस कुल का नाश हो जाता है। वे खिन्‍न होकर जिन घरों को शाप दे देती हैं, वे कृत्‍या के द्वारा नष्‍ट हुए के समान उजाड़ हो जाते हैं। पृथ्‍वीनाथ! वे श्रीहीन गृह न तो शोभा पाते हैं और न उनकी वृध्दि ही होती है। महाराज मनु जब स्‍वर्ग को जाने लगे तब उन्‍होंने स्त्रियों को पुरुषों के हाथ में सौंप दिया और कहा- ‘मनुष्‍यों! स्त्रियाँ अबला, थोड़े से वस्‍त्रों से काम चलाने वाली, अकारण हितसाधन करने वाली, सत्‍यलोक को जीतने की इच्‍छा वाली (सत्‍यपरायण), ईष्‍यालु, मान चाहने वाली, अत्‍यन्‍त कोप करने वाली,पुरुष के प्रति मैत्रीभाव रखनेवाली और भोली-भाली होती हैं। स्त्रियाँ सम्‍मान पाने के योग्‍य हैं, अत: तुम सब लोग उनका सम्‍मान करो; क्‍योंकि स्‍त्री-जाति ही धर्म की सिद्धि का मूल कारण है। तुम्‍हारे रतिभोग,परिचर्या और नमस्‍कार स्त्रियों के ही अधीन होंगे। ‘संतान की उत्‍पति, उत्‍पन्‍न हुए बालक का लालन-पालन तथा लोकयात्रा का प्रसन्‍नतापूर्वक निर्वाह-इन सबको स्त्रियों के ही अधीन समझो। यदि तुम लोग स्त्रियों का सम्‍मान करोगे तो तुम्‍हारे सब कार्य सिद्ध होंगे। ‘(स्त्रियों के कर्तव्‍य के विषय में) विदेहराज जनक की पुत्री ने एक श्‍लोक का गान किया है, जिसका सारांश इस प्रकार है- स्‍त्रीके लिये कोई यज्ञ आदि कर्म, श्राद्ध और उपवास करना आवश्‍यक नही है। उसका धर्म है अपने पति की सेवा। उसी से स्त्रियाँ स्‍वर्गलोक पर विजय पा लेती हैं। कुमारावस्‍था में स्‍त्री की रक्षा उसका पिता करता है, जवानी में पति उसका रक्षक है और वृद्धावस्था में पुत्रगण उसकी रक्षा करते हैं। अत: स्‍त्री को कभी स्‍वतन्‍त्र नहीं करना चाहिये। भरतनन्‍दन! स्त्रियाँ ही घर की लक्ष्‍मी होती हैं। उन्‍नति चाहने वाले पुरुष को उनका भलीभाँ‍ती सत्‍कार करना चाहिये। अपने वश में रखकर उनका पालन करने से स्‍त्री भी (लक्ष्‍मी) का स्‍वरूप बन जाती है।  

इस प्रकार श्रीमहाभारत अनुशासनपर्व के अन्‍तगर्त दानधर्मपर्व में विवाहधर्म के प्रसंग में स्‍त्री की प्रशंसा नामक छियालीसवाँ अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।