महाभारत आश्रमवासिक पर्व अध्याय 11 श्लोक 18-25

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:०२, १९ जुलाई २०१५ का अवतरण (Text replace - "{{महाभारत}}" to "{{सम्पूर्ण महाभारत}}")
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकादश (11) अध्याय: आश्रमवासिकापर्व (आश्रमवास पर्व)

महाभारत: आश्रमवासिकापर्व: एकादश अध्याय: श्लोक 18-25 का हिन्दी अनुवाद

‘पुरूषसिंह ! मेरा यही विचार है कि कुरूवंशी राजा धृतराष्ट्र उक्त महानुभावों का श्राद्ध न करें। इसके लिये हमारे शत्रु हमारी निन्दा न करें। ‘जिन कुलांगारों ने इस सारी पृथ्वी का विनाश कर डाला, वे दुर्योधन आदि सब लोग भारी से भारी कष्ट में पड़ जायँ। ‘तुम वह पुराना वैर, वह बारह वर्षों का वनवास और द्रौपदी के शोक को बढ़ाने वाला एक वर्ष का गहन अज्ञातवास सहसा भूल कैसे गये ? ‘उन दिनों धृतराष्ट्र का हमारे प्रति स्नेह कहाँ चला गया था ?जब तुम्हारे आभरण एवं आभूषण उतार लिये गये और तुम काले मृगचर्म से अपने शरीर को ढँककर द्रौपदी के साथ राजा के समीप गये, उस समय द्रोणाचार्य और भीष्म कहाँ थे ? सोमदत्त भी कहाँ चले गये थे । ‘जब तुम सब लोग तेरह वर्षों तक वन में जंगली फल-मूल खाकर किसी तरह जी रहे थे, उन दिनों तुम्हारे ये ताऊजी पिता के भाव से तुम्हारी ओर नहीं देखते थे। ‘पार्थ ! क्या तुम उस बात को भूल गये, जब कि यह कुलांगार दुर्बुद्धि धृतराष्ट्र जुआ आरम्भ कराकर विदुर जी से बार-बार पूछता था कि ‘इस दाँव में हम लोगों ने क्या जीता है ?’ भीमसेन को ऐसी बातें करते देख बुद्धिमान कुन्ती पुत्र राजा युधिष्ठिर ने उन्हें डाँटकर कहा - ‘चुप रहो’।

इस प्रकार श्रीमहाभारत आश्रमवासिकापर्व के अन्तर्गत आश्रमवासपर्व में ग्यारहवाँ अध्याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।