महाभारत वन पर्व अध्याय 286 श्लोक 20-29

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १३:३९, १९ जुलाई २०१५ का अवतरण (Text replace - "{{महाभारत}}" to "{{सम्पूर्ण महाभारत}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

षडशीत्यधिकद्वशततम (286) अध्‍याय: वन पर्व (रामोख्यान पर्व )

महाभारत: वन पर्व: षडशीत्यधिकद्वशततम अध्यायः श्लोक 20-29 का हिन्दी अनुवाद

ऐसा कहकर रावण ने अत्यन्त बजने वाले भाँति-भाँति के बाजे बजवाकर अधिक नींद लेने वाले सोये हुए कुम्भकर्ण को जगाया। महान् प्रयत्न द्वारा उसे जगाकर भयभीत हुए राक्षसराज रावण ने, जब महाबली कुम्भकर्ण स्वस्थ, शान्त तथा निद्रारहित होकर बैठ गया, तब उससे इस प्रकसार कहा- ‘भैया कुम्भकर्ण ! तुम धन्यए हो जिसे ऐसी नींद आती है। ‘हम लोगों पर जो यह अत्यन्त दारुण एवं महान् भय उपस्थित हुआ है, इसका तुम्हें पता ही नहीं है। यह राम सेतु द्वारा समुद्र को लाँघकर हम लोगों की अवहेलना करके वानरों के साथ यहाँ आ पहुँचा है और राक्षसों का महासंहार कर रहा है। मैंने इसकी पत्नी जनककुमारी सीता का अपहरण किया था। ‘उसे वापस लेने के लिये हीराम महासागर पर पुल बाँधकर यहाँ आया है। उसने हमारे प्रहस्त आदि प्रमुख स्वजनों को मार डाला है। ‘शत्रुसूदन ! तुम्हारे सिवा दूसरा कोई ऐसा नहीं है, जो उसको मार सके। बलवानों में श्रेष्ठ वीर ! तुम शत्रुओं का दमन करने वाले हो। आज कवच धारण करके निकलो तथा राम आदि समस्त शत्रुओं का समरभूमि में संहारकर डालो। ‘दूषण के छोटे भाई वज्रवेग और प्रमाथी अपनी विशाल सेना के साथ तुम्हारा अनुसरण करेंगे’। वेगशाली वीर कुम्भकर्ण से ऐसा कहकर राक्षसराज रावण ने वज्रवेग और प्रमाथी को युद्ध में क्या-क्या करना है, इन सब बातों को समझाया और उनके पालन का आदेश दिया। दूषण के दोनों वीर भाई रावण से ‘तथास्तु’ कहकर कुम्भकर्ण को आगे करके तुरंत नगर से बाहर निकले।

इस प्रकार श्रीमहाभारत वनपर्व के अनतर्गत रामोख्यान पर्व में कुम्भकर्ण का युद्ध के लिये प्रस्थान विषयक दो सौ छियासीवाँ अध्याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।