महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 102 श्लोक 57-63

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:४३, २० जुलाई २०१५ का अवतरण ('==द्वयधिकशततम (102) अध्याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)== <...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्वयधिकशततम (102) अध्याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)

महाभारत: अनुशासन पर्व: द्वयधिकशततम अध्याय: श्लोक 57-63 का हिन्दी अनुवाद

गौतम बोले- देवेन्‍द्र। यह श्‍वेत गजराजकुमार जो इस समय नवजवान हाथी के रुप में परिणत हो चुका है, मेरा पुत्र है और अभी दस वर्ष का बच्‍चा है। इसे आपने हर लिया है। मेरी प्रार्थना है कि मेरे इसी हाथी को आप मुझे लौटा दें । शतक्रतु ने कहा- विप्रवर। आपका पुत्रस्‍वरुप यह हाथी आप ही की ओर देखता हुआ आ रहा है और पास आकर आपके दोनों चरणों को अपनी नासिका से सूंघता है। अब आप मेरा कल्‍याण-चिंतन कीजिये, आप को नमस्‍कार है। तम बोले- सुरेन्‍द्र। मैं सदा ही यहां आपके कल्‍याण का चिंतन करता हूं और सदा आपके लिये अपनी पूजा अर्पित करता हूं। शक्र आप भी मुझे कल्‍याण प्राप्‍त करें। मैं आपके दिये हुए इस हाथी को ग्रहण करता हूं । शतक्रतु ने कहा- जिन सत्‍यवादी मनीषी महात्‍माओं हृदय गुफा में संपूर्ण वेद निहित हैं, उनमें आप प्रमुख महात्‍मा हैं। केवल आपके कल्‍यण चिन्‍तन से मैं समृद्वशाली हो गया। इसलिये आज मैं आप पर बहुत प्रसन्‍न हूं। ब्राह्माण मैं बड़े हर्ष के साथ कहता हूं कि आप अपने पुत्रभूत हाथी के साथ शीघ्र चलिये। आप अभी चिरकाल के लिये कल्‍याणमय लोकों की प्राप्ति के अधिकारी हो गये हैं । पुत्रस्‍वरुप हाथी के साथ गौतम को आगे करके वज्रधारी इन्‍द्र श्रेष्‍ठ पुरुषों के साथ दुर्गम देवलोक में चले गये । जो पुरुष जितेन्द्रिय होकर प्रतिदिन इस प्रसंग को सुनेगा अथवा इसका पाठ करेगा, वह गौतम ब्राह्माण की भांति ब्रह्म लोक में जायेगा ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।