महाभारत शल्य पर्व अध्याय 44 श्लोक 1-19

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:२१, २३ जुलाई २०१५ का अवतरण ('==चतुश्चत्वारिंश (44) अध्याय: शल्य पर्व (गदा पर्व)== <div style="te...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चतुश्चत्वारिंश (44) अध्याय: शल्य पर्व (गदा पर्व)

महाभारत: शल्य पर्व: चतुश्चत्वारिंश अध्याय: श्लोक 1-19 का हिन्दी अनुवाद

कुमार कार्तिकेय का प्राकटय और उनके अभिषेक की तैयारी

जनमेजय ने कहा-द्विजश्रेष्ठ ! आपने सरस्वती का यह प्रभाव बताया है। ब्रह्मन् ! अब कुमार कार्तिकेय के अभिषेक का वर्णन कीजिये । वक्ताओं में श्रेष्ठ ! किस देश और काल में किन लोगों ने किस विधि से किस प्रकार शक्तिशाली भगवान् स्कन्द का अभिषेक किया ? स्कन्द ने जिस प्रकार दैत्यों का महान् संहार किया हो, वह सब उसी तरह मुझे बताइये; क्योंकि मेरे मन में इसे सुनने के लिये बड़ा कौतूहल हो रहा है। वैशम्पायनजी बोले-जनमेजय ! तुम्हारा यह कौतूहल कुरुवंश के योग्य ही है। तुम्हारा वचन मेरे मन में बड़ा भारी हर्ष उत्पन्न कर रहा है । नरेश्वर ! तुम ध्यान देकर सुन रहे हो, इसलिये मैं तुमसे प्रसन्नतापूर्वक महात्मा कुमार कार्तिकेय के अभिषेक और प्रभाव का वर्णन करता हूं । पूर्वकाल की बात है, भगवान् शिव का तेजोमय वीर्य अग्नि में गिर पड़ा। भगवान् अग्नि सर्वभक्षी हैं तो भी उस अक्षय वीर्य को वे भस्म न कर सके । उस वीर्य के कारण अग्नि देव दीप्तिमान्, तेजस्वी तथा शक्ति सम्पन्न होकर भी कष्ट का अनुभव करने लगे। वे उस समय उस तेजोमय गर्भ को जब धारण न कर सके, तब ब्रह्माजी की आज्ञा से उन भगवान् अग्नि देव ने सूर्य के समान तेजस्वी उस दिव्य गर्भ को गंगाजी में डाल दिया । तदनन्तर गंगा ने भी उस गर्भ को धारण करने में असमर्थ होकर उसे देवपूजित सुरभ्य हिमालय पर्वत के शिखर पर सरकण्डों में छोड़ दिया । अग्नि का वह पुत्र अपने तेज से सम्पूर्ण लोकों को व्याप्त करके वहां बढ़ने लगा। सरकण्डों के समूह में अग्नि के समान प्रकाशित होते हुए उस सर्व समर्थ महात्मा अग्नि पुत्र को, जो नवजात शिशु के रूप में उपस्थित था, छहों कृत्तिकाओं ने देखा। उसे देखते ही पुत्र की अभिलाषा रखने वाली वे सभी कृत्तिकाएं पुकार-पुकार कर कहने लगी ‘यह मेरा पुत्र है’ । उन माताओं के उस वात्सल्य भाव को जान कर प्रभावशाली भगवान् स्कन्द छः मुख प्रकट करके उनके स्तनों से झरते हुए दूध को पीने लगे । वे दिव्य रूप धारिणी छहों कृत्तिका देवियां उस बालक का वह प्रभाव देखकर अत्यन्त आश्चर्य से चकित हो उठीं । कुरुश्रेष्ठ ! गंगाजी ने पर्वत के जिस शिखर पर स्कन्द को छोड़ा था, वह सारा का सारा सुवर्णमय हो गया । उस बढ़ते हुए शिशु ने वहां की भूमि को रंजित ( प्रकाशित ) कर दिया था। इसलिये वहां के सभी पर्वत सोने की खान बन गये । वह महान् शक्तिशाली कुमार कार्तिकेय के नाम से विख्यात हुआ। वह महान् योग बल से सम्पन्न बालक पहले गंगाजी का पुत्र था । राजेन्द्र ! शम, तपस्या और पराक्रम से युक्त वह कुमार अत्यन्त वेग से बढ़ने लगा। वह देखने में चन्द्रमा के समान प्रिय लगता था । उस दिव्य सुवर्णमय प्रदेश में सरकण्डों के समूह पर स्थित हुआ वह कान्तिमान् बालक निरन्तर गन्धर्वो एवं मुनियों के मुख से अपनी स्तुति सुनता हुआ सो रहा था । तदनन्तर दिव्य वाद्य और नृत्य की कला जानने वाली सहस्त्रों सुन्दरी देवकन्याएं उस कुमार की स्तुति करती हुई उसके समीप नृत्य करने लगीं ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शल्य पर्व के अन्तर्गत गदा पर्व में बलदेवजी की तीर्थ यात्रा के प्रसंग में सार स्वतोपाख्यान विषयक तैंतालीसवां अध्याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।