महाभारत कर्ण पर्व अध्याय 33 श्लोक 1-17
त्रयस्त्रिंश (33 ) अध्याय: कर्ण पर्व
दुर्योधन का शल्य से त्रिपुरों की उत्पत्ति का वर्णन,त्रिपुरों में भयभीत इन्द्र आदि देवताओं का ब््राह्माजी कके साथ भगवान् शंकर के पास जाकर उनकी स्तुति करना
दुर्योधन बोला-महाराज ! मैं पुनः आपसे जो कुछ कह रहा हूँ,उसे सुनिये। प्रभो ! पूर्वकाल में देवासुर-संग्राम के अवसर पर जो घटना घटित हुई थी तथा जिसे महर्षि मार्कण्डेय ने मेरे पिताजी को सुनाया था,वह सब मैं पूणरूप से बता रहा हूँ। राजर्षि प्रवर ! आप मन लगाकर इसे सुनिये,इसके विषय में आपको कोई अन्यथा विचार नहीं करना चाहिये।। राजन् ! देवताओं और असुरों में परस्पर विजय पाने की इच्छा से सर्वप्रथम तारकामय संग्राम हुआ था। उस समय देवताओं ने दैत्यों को परास्त कर दिया था,यह हमारे सुनने में आया हे। राजन् ! दैत्यों के परास्त हो जाने पर तारकासुर के तीन पुत्र ताराक्ष,कमलाक्ष और विद्युन्माली उग्र तपस्या का आश्रय ले उत्तम नियमों का पालन करने लगे। शत्रुओं को संताप देने वाले नरेश ! उन तीनों ने तपस्या के द्वारा अपने शरीरों को सुखा दिया। वे इन्द्रिय-संयम,तप,नियम और समाधि से संयुक्त रहने लगे। राजन् उनपर प्रसन्न्ा होकर वरदायक भगवान् ब्रह्मा उन्हें वर देने को उद्यत हुए। उस समय उन तीनों ने एक साथ होकर सम्पूर्ण लोकों के पितामह ब्रह्मा से यह वर मँागा कि ‘हम सदा सम्पूर्ण भूतों से अवध्य हों। तब लोकनाथ भगवान् ब्रह्मा ने उनसे कहा- ‘असुरों ! सबके लिये अमरत्व सम्भव नहीं है। तुम इस तपस्या से निवृत्त हो जाओ और दूसरा कोई वर जैसा तुम्हें रुचे माँग लो ‘। राजन् ! तब उन सबने एक साथ बारंबार विचार करके सर्वलोकेश्वर भगवान् ब्रह्मा को शीश नवाकर उनसे इस प्रकार कहा ‘पितामह ! देव ! हम सबको आप वर प्रदान कीजिये। हमलोग इच्छानुसार चलनेवाला नगराकार सुन्दर विमान बनाकर उसमें निवास करना चाहते हैं। हमारा वह पुर सम्पेर्ण अभीष्ट वस्तुओं से सम्पन्न तथा देवताओं और दानवों के लिए अवध्य हो। देव आपके सादर प्रसन्न्ा होने से हमारे तीनों पुर यक्ष,राक्षस,नाग तथा नाना जाति के अन्य प्राणियों द्वारा भी विनष्ट न हों। उन्हें न तो कृत्याएँ नष्ट कर सकें,न शस्त्र छिन्न-भिन्न कर सकें और न ब््राह्मवादियों के शापों द्वारा ही इनका विनाश हो।
ब्रह्माजी ने कहा-दैत्यों ! समय पूरा होने पर सबका लय होता है। जो आज जीवित है,उसकी भी एक दिन मृत्यु होती है। इस बात को अच्छी तरह समझ लो और इन तीनों पुरों के वध का कोई निमित्त कह सुनाओ।दैत्य बोले-भगवन् ! हम तीनों पुरों में ही रहकर इस पृथ्वी पर एवं इस जगत् में आपके कृपा-प्रसाद से विचरेंगे। अनघ ! तदनन्तर एक हजार वर्ष पूर्ण होने पर हम लोग एक दूसरे से मिलेंगे। भगवन् ! ये तीनों पुर जब एकत्र होकर एकीभाव को प्राप्त हो जायँ,उस समय जो एक ही बाण से इन तीनों पुरों को नष्ट कर सके,वही देवेश्वर हमारी मृत्यु का कारण होगा। ‘एवमस्तु( ऐसा ही हो ) यों कहकर भगवान् ब्रह्माअपने धाम को चले गये। वरदान पाकर वे तीनों असुर बड़े प्रसन्न हुए और परस्पर विचार करके उन्होंने दैत्य-दानव-पूजित ,अजर-अमर विश्वकर्मा महान् असुर मयका तीन पुरों के निर्माण के लिए वरण किया तब बुद्धिमान मयासुर ने अपनी तपस्या द्वारा तीन पुरों का निर्माण किया। उनमें से एक सोने का,दूसरा चाँदी का और तीसरा पुर लोहे का बना था।
« पीछे | आगे » |