तुंगतामापी

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:२७, ३० जुलाई २०१५ का अवतरण (''''तुंगतामापी''' (Altimeter) तुंगता (ऊँचाई) मापन के लिये प्रयोग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

तुंगतामापी (Altimeter) तुंगता (ऊँचाई) मापन के लिये प्रयोग मे आनेवाला एक यंत्र है। सबसे साधारण प्रकार का यंत्र चिन्हित (calibrated), शुष्क दाबमापी (Aneroid Barometer) होता है, जिसमें मापक (scale) का अंकन इस प्रकार होता है कि निर्देशसूचिका विभिन्न स्थानों की दाब के अंतर एवं यंत्र में दाब परिवर्तन को स्वत: ऊँचाई के रूप में व्यक्त कर सके। ताप तथा स्थानीय वायु-दाब-जनित त्रुटियों को शुद्ध कर इस यंत्र कं द्वारा वायुयान आदि की ऊँचाई ज्ञात की जा सकती हैं। साथ ही इसके द्वारा अवरोहण अड्डे की भी ऊँचाई ज्ञात की जा सकती हे। दूसरे प्रकार के यंत्र को भूप्रदेश निर्वाधिका सूचक (Terrain Clearance Indicator) कहते हैं। जिसमें प्रयुक्त रेडियो लहरों (radio waves) की उछाल द्वारा ध्वनि एवं प्रतिध्वनि में लगनेवाली कालाविधि से विभिन्न स्थानों की ऊँचाई ज्ञात की जा सकती हैं।

टीका टिप्पणी और संदर्भ