महाभारत आदि पर्व अध्याय 203 श्लोक 18-28

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:२२, ५ अगस्त २०१५ का अवतरण ('==त्र्यधिकद्विशततम (203) अध्‍याय: आदि पर्व (विदुरागमन-र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्र्यधिकद्विशततम (203) अध्‍याय: आदि पर्व (विदुरागमन-राज्‍यलम्‍भ पर्व )

महाभारत: आदि पर्व: त्र्यधिकद्विशततम अध्‍याय: श्लोक 18-28 का हिन्दी अनुवाद


उनकी कोई भी इन्द्रिय कार्य करने में समर्थ नहीं थी, वे (श्‍वास के रोग से पीड़ित हो) एक स्‍थान पर पड़े पड़े लंबी सांसें खींचा करते थे; अत: प्रत्‍येक कार्य में उन्‍हें मन्‍त्री के ही अधीन रहना पड़ता था। उनके मन्‍त्री का नाम था महाकर्णि । उन दिनों वही वहां का एकमात्र राजा बन बैठा था। उसे सैनिक बल प्राप्‍त था, अत: अपने को सबल मानकर राजा की अवहेलना करता था। वह मूढ मन्‍त्री राजा के उपभोग में आने योग्‍य स्‍त्री, रत्‍न, धन तथा ऐश्‍वर्य को भी स्‍वयं ही भोगता था। वह सब पाकर उस लोभी का लोभ उत्‍तरोतर बढ़ता गया। इस प्रकार सारी चीजें लेकर वह उनके राज्‍य को भी हड़प लेने की इच्‍छा करने लगा । यद्यपि राजा सम्‍पूर्ण इन्द्रियों की शक्ति से रहित होने के कारण केवल ऊपर को सांस ही खींचा करता था, तथापि अत्‍यन्‍त प्रयत्‍न करने पर भी वह दुष्‍ट मन्‍त्री उनका राज्‍य न ले सका-यह बात हमने सुन रक्‍खी है। राजा का राजत्‍व भाग्‍य से ही सुरक्षित था (उनके प्रयत्‍न से नहीं;) (अत:) भाग्‍य से बढ़कर दूसरा सहारा क्‍या हो सकता है ? महाराज ! यदि आपके भाग्‍य में राज्‍य सदा होगा तो सब लोगों के देखते-देखते वह निश्‍चय ही आपके पास रहेगा और यदि भाग्‍य में राज्‍य का विधान नहीं है, तो आप यत्‍न करके भी उसे नहीं पा सकेंगे। राजन् ! आप समझदार हैं, अत: इसी प्रकार विचार करके अपने मन्त्रियों की साधुता और असाधुता को समझ लीजिये। किसने दूषित ह्रदय से सलाह दी है और किसने दोषशून्‍य ह्रदय से, इसे भी जान लेना चाहिये। द्रोणाचार्य ने कहा- ओ दुष्‍ट ! तू क्‍यों ऐसी बात कहता है, यह हम जानते है। पाण्‍डवों के लिये तेरे ह्रदय में जो द्वेष संचित है, उसी से प्रेरित होकर तू मेरी बातों में दोष बता रहा है। कर्ण ! मैं अपनी समझ में कुरुकुल की वृद्धि करनेवाली परम हित की बात कहता हूं। यदि तू इसे दोषयुक्‍त मानता है तो बता, क्‍या करने से कौरवों का परम हित होगा । मैं अत्‍यन्‍त हित की बात बता रहा हूं। यदि उसके विपरीत कुछ किया जायगा तो कौरवों का शीघ्र ही नाश हो जायगा-ऐसा मेरा मत है।

इस प्रकार श्रीमहाभारत आदिपर्व के अन्‍तर्गत विदुरागमन राज्‍यलम्‍भपर्व में द्रोणवाक्‍यविषयक दो सौ तीसरा अध्‍याय पूरा हुआ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।