महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 111 श्लोक 1-17

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:०४, ७ अगस्त २०१५ का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकादशाधिकशततम (111) अध्‍याय: उद्योग पर्व (भगवादयान पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: एकादशाधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-17 का हिन्दी अनुवाद

उत्तर दिशा का वर्णन

गरुड़ कहते हैं – गालव ! इस मार्ग से जाने पर मनुष्य का पाप से उद्धार हो जाता है और वह कल्याणमय स्वर्गीय सुखों का उपभोग करता है; अत: इस उत्तारण ( संसारसागर से पार उतारने ) के बल से इस दिशा को उत्तर दिशा कहते हैं । गालव ! यह उत्तर दिशा उत्कृष्ट सुवर्ण आदि निधियों की अधिष्ठान है ( इसलिए भी इसका नाम उत्तर है ) । यह उत्तर मार्ग पश्चिम और पूर्व दिशाओं का मध्यवर्ती बताया गया है । द्विजश्रेष्ठ ! इस गौरवशालिनी दिशा में ऐसे लोगों का वास नहीं है, जो सौम्य स्वभाव के न हो, जिन्होनें अपने मन को वश में न किया हो तथा जो धर्म का पालन न करते हों । इसी दिशा में बदरिकाश्रमतीर्थ है, जहां सच्चिदानंद स्वरूप श्रीनारायण, विजयशील नरश्रेष्ठ नर और सनातन ब्रहमाजी निवास करते हैं । उत्तर में ही हिमालय के शिखर पर प्रलयकालीन अग्नि के समान तेजस्वी अंतर्यामी भगवान् महेश्वर भगवती उमा के साथ नित्य निवास करते हैं । वे भगवान नर और नारायन के सिवा और किसी की दृष्टि में नहीं आते । समस्त मुनिगण, गंधर्व, यक्ष, सिद्ध अथवा देवताओं सहित इन्द्र भी दर्शन नहीं कर पाते हैं । यहाँ सहसत्रों नेत्रों, सहसत्रों चरणों और सहसत्रों मस्तकों वाले एकमात्र अविनाशी श्रीमान् भगवान् विष्णु ही उन मायाविशिष्ट महेश्वर का साक्षात्कार करते हैं । उत्तर दिशा में ही चंद्रमा का द्विजराज के पद पर अभिषेक हुआ था । वेदवेत्ताओं में श्रेष्ठ गालव ! यहीं आकाश से गिरती हुई गंगा को महादेवजी ने अपने मस्तक पर धारण किया और उन्हें मनुष्यलोक में छोड़ दिया । यहीं पार्वतीदेवी ने भगवान् महेश्वर को पतिरूप में प्राप्त करने के लिए कठोर रूप में तपस्या की थी और इसी दिशा में महादेवजी को मोहित करने के लिए काम प्रकट हुआ । फिर उसके ऊपर भगवन् शंकर का क्रोध हुआ । उस अवसर पर गिरिराज हिमालय और उमा भी वहाँ विद्यमान थीं ( इस प्रकार ये सब लोग वहाँ एक ही समय में प्रकाशित हुए ) । गालव ! इसी दिशा में कैलास पर्वत पर राक्षस, यक्ष और गन्धर्वों का आधिपत्य करने के लिए धनदाता कुबेर का अभिषेक हुआ था । उत्तर दिशा में ही रमणीय चैत्ररथवन और वैखानस ऋषियों का आश्रम है । द्विजश्रेष्ठ ! यहीं मंदाकिनी नदी और मंदराचल हैं । इसी दिशा में राक्षसगण सौगंधिकवन की रक्षा करते हैं । यहीं हरी-हरी घासों से सुशोभित कदलीवन है और यहीं कल्पवृक्ष शोभा पाते हैं । गालव ! इसी दिशा में सदा संयम नियम का पालन करनेवाले स्वच्छंदचारी सिद्धों के इच्छानुसार भोगों से सम्पन्न एवं मनोनुकूल विमान विचरते हैं । इसी दिशा में अरुंधतिदेवी और सप्तऋषि प्रकाशित होते हैं । इसी में स्वाती नक्षत्र का निवास है और यहीं उसका उदय होता है । इसी दिशा में ब्रहमाजी यज्ञानुष्ठान में प्रवृत होकर नियमित रूप से निवास करते हैं । नक्षत्र, चंद्रमा तथा सूर्य भी सदा इसी में परिभ्रमण करते हैं । द्विजश्रेष्ठ ! इसी दिशा में धाम नाम से प्रसिद्ध सत्यवादी महात्मा मुनि श्रीगङ्गामहाद्वार की रक्षा करते हैं । उनकी मूर्ति, आकृति तथा संचित तपस्या का परिणाम किसी को ज्ञात नहीं होता है । गालव ! वे सहसत्रों युगांतकालतक की आयु इच्छानुसार भोगते हैं ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।