महाभारत आदि पर्व अध्याय 131 श्लोक 18-38

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:०३, १५ अगस्त २०१५ का अवतरण (महाभारत आदि पर्व अध्याय 130 श्लोक 18-38 का नाम बदलकर महाभारत आदि पर्व अध्याय 131 श्लोक 18-38 कर दिया गया...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकत्रिंशदधिकशततम (131) अध्‍याय: आदि पर्व (सम्भाव पर्व)

महाभारत: आदि पर्व: > एकत्रिंशदधिकशततम अध्‍याय: श्लोक 18-38 का हिन्दी अनुवाद

अत: वे वारुणास्त्र से तुरंत ही अपना कमण्‍डल भरकर आचार्य पुत्र के साथ ही गुरु के समीप आ जाते थे, इसलिये आचार्य पुत्र से किसी भी गुण की वृद्धि में वे अलग या पीछे न रहे। यही कारण था कि मेघावी अर्जुन अश्‍वत्‍थामा से किसी बात में कम न रहे। वे अस्त्र वेत्ताओं में सबसे श्रेष्ठ थे। अर्जुन गुरुदेव की सेवा-पूजा के लिये उत्तम यत्न करते थे। अस्त्रों के अभ्‍यास में भी उनकी अच्‍छी लगन थी। इसीलिये वे द्रोणाचार्य के बड़े प्रिय हो गये। अर्जुन को धनुष-बाण के अभ्‍यास में निरन्‍तर लगा हुआ देख द्रोणाचार्य ने रसोईये को एकान्‍त में बुलाकर कहा- ‘तुम अर्जुन को कभी अंधेरे में भोजन न परोसना और मेरी यह बात भी अर्जुन से कभी न कहना’ । तदनन्‍तर एक दिन जब अर्जुन भोजन कर रहे थे, बड़े जोर से हवा चलने लगी; उससे वहां का जलता हुआ दीपक बुझ गया । उस समय भी कुन्‍तीनन्‍दन अर्जुन भोजन करते ही रहे। उन तेजस्‍वी अर्जुन का हाथ अभ्‍यास वश अंधेरे में भी मुख से अन्‍यत्र नहीं जाता था । उसे अभ्‍यास का ही चमत्‍कार मानकर महाबाहु पाण्‍डुनन्‍दन अर्जुन रात में भी धनुर्विधा का अभ्‍यास करने लगे । भारत ! उनके धनुष की प्रत्‍यञ्चा का टंकार द्रोण ने सोते समय सुना। तब वे उठकर उनके पास गये और उन्‍हें हृदय से लगाकर बोले । द्रोण ने कहा- अर्जुन ! मैं ऐसा करने का प्रयत्न करूंगा, जिससे इस संसार में दूसरा कोई धर्नुधर तुम्‍हारे समान न हो। मैं तुमसे यह सच्‍ची बात कहता हू । वैशम्‍पायनजी कहते हैं- राजन् ! तदनन्‍तर द्रोणाचार्य अर्जुन को पुन: घोड़ों, हाथियों, रथों तथा भूमि पर रहकर युद्ध करने की शिक्षा देने लगे । उन्‍होंने कौरवों को गदायुद्ध, खड्ग चलाने तथा तोमर, प्रास और शक्तियों के प्रयोग की कला एवं एक ही साथ अनेक शस्त्रों के प्रयोग अथवा अकेले ही अनेक शत्रुओं से युद्ध करने की शिक्षा दी । द्रोणाचार्य का यह अस्त्र कौशल सुनकर सहस्त्रों राजा और राजकुमार धनुर्वेद की शिक्षा लेने के लिये वहां एकत्रित हो गये । महाराज ! तदनन्‍तर निषादराज हिरण्‍यधनुका का पुत्र एकलव्‍य द्रोण के पास आया । परंतु उसे निषादपुत्र समझकर धर्मज्ञ आचार्य ने धनुर्विद्या विषयक शिष्‍य नहीं बनाया। कौरवों की ओर दृष्टि रखकर ही उन्‍होंने ऐसा किया । शत्रुओं को संताप देने वाले एकलव्‍य ने द्रोणाचार्य के चरणों में मस्‍तक रखकर प्रणाम किया और वन में लौटकर उनकी मिट्टी की मूर्ति बनायी तथा उसी में आचार्य की परमोच्च भावना रखकर उसने धनुर्विधा का अभ्‍यास प्रारम्भ किया। वह बड़े नियम के साथ रहता था । आचार्य में उत्तम श्रद्धा रखकर और भारी अभ्‍यास बल से उसने बाणों के छोड़ने, लौटाने और संधान करने में बड़ी अच्‍छी फुर्ती प्राप्त कर ली । शत्रुओं का दमन करने वाले जनमेजय ! तदनन्‍तर एक दिन समस्‍त कौरव और पाण्‍डव आचार्य द्रोण की अनुमति से रथों पर बैठकर (हिंसक पशुओं का) शिकार खेलने के लिये निकले । इस कार्य के लिये आवश्‍यक सामग्री लेकर कोई मनुष्‍य स्‍वेच्‍छानुसार अकेला ही उन पाण्‍डवों के पीछे-पीछे चला। उसने साथ में एक कुत्ता भी ले रक्‍खा था । वे सब अपना-अपना काम पूरा करने की इच्‍छा से वन में इधर-उधर विचर रहे थे। उनका वह मूढ़ कुत्ता वन में घूमता-घामता निषाद पुत्र एकलव्‍य पास जा पहुंचा ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।