महाभारत द्रोण पर्व अध्याय 91 श्लोक 22-44

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:१९, २५ अगस्त २०१५ का अवतरण ('==एकनवतितम (90) अध्याय: द्रोण पर्व (जयद्रथवध पर्व)== <div style="te...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकनवतितम (90) अध्याय: द्रोण पर्व (जयद्रथवध पर्व)

महाभारत: द्रोण पर्व:एकनवतितम अध्याय: श्लोक 22-44 का हिन्दी अनुवाद


जैसे बादल सूर्य की किरणों को छिपा देता है, उसी प्रकार द्रोणाचार्यरुपी मेघ ने अपनी बाण वर्षा के वेग से अर्जुनरुपी सूर्य के इस बाण रुपी किरण समूह को आच्‍छादित कर दिया, जो युद्व में मुख्‍य- मुख्‍य कौरव वीरों को संतप्‍त कर रहा था ।तत्‍पश्रात् शत्रुओं के प्राण लेने वाले एक नाराचका प्रहार करके द्रोणाचार्य ने अर्जून की छाती में गहरी चोट पहुंचायी । उस आघात से अर्जुन का सारा शरीर विहल हो गया, मानो भूकम्‍प होने पर पर्वत हिल उठा हो। तथापि अर्जुन ने धैर्य धारण करके पंखयुक्‍त बाणों द्वारा द्रोणाचार्य को घायल कर दिया। फिर द्रोण ने भी पांच बाणों से भगवान् श्री कृष्‍ण को, तिहत्‍तर बाणों से अर्जुन को तीन बाणों द्वारा उनके ध्‍वजको भी चोट पहुंचायी । राजन्। पराक्रमी द्रोणाचार्य ने अपने श्ष्यि अर्जुन से अधिक पराक्रम प्रकट करने की इच्‍छा रखकर पलक मारते-मारते अपने बाणों की वर्षा द्वारा अर्जुन को अध्‍श्‍य कर दिया । हमने देखा, द्रोणाचार्य के बाण परस्‍पर सटे हुए गिरते थे। उनका अभ्‍दुत धनुष सदा मण्‍डलाकार ही दिखायी देता था। राजन्। उस समरागड़ण में द्रोणाचार्य के छोड़े हुए कंकपत्रविभूषित बहुत-से बाण श्री कृष्‍ण और अर्जुन पर पड़ने लगे । उस समय द्रोणाचार्य और अर्जुन का वैसा युद्ध देखकर परम बुद्धिमान वसुदेवनन्‍दन श्री कृष्‍ण मन-ही-मन कर्तव्‍य का निश्‍चय कर लिया । तत्‍पश्रात् श्री कृष्‍ण अर्जुन से इस प्रकार बोले—‘अर्जुन। अर्जुन। महाबाहो। हमारा अधिक समय यहां न बीत जाय, इसलिये द्रोणाचार्य को छोड़कर आगे चलें; यही इस समय सबसे महान् कार्य है’ । तब अर्जुन ने भी सच्चिदानन्‍दस्‍वरुप केशव से कहा-‘प्रभो। आपकी जैसी रुची हो, वैसा कीजिये।, तत्‍पश्रात् अर्जुन महाबाहु द्रोणाचार्य की परिक्रमा करके लौट पड़े और बाणों की वर्षा करते हुए आगे चले गये । यह देख द्रोणाचार्य ने स्‍वयं कहा-‘पाण्‍डुनन्‍दन । तुम इस प्रकार कहां चले जा रहे हो तुम तो रणक्षैत्र में शत्रु को पराजित किये बिना कभी नहीं लौटते थे’ । अर्जुन बोले- ब्रहान्। आप मेरे गुरु हैं। शत्रु नहीं हैं। मैं आपका पुत्र के समान प्रिय श्ष्यि हूं। इस जगत् में ऐसा कोई पुरुष नहीं है, जो युद्ध में आपको पराजित कर सके।संजय कहते हैं-राजन्। ऐसा कहते हुए महाबाहु अर्जुन ने जयद्रव-वध के लिये उत्‍सुक हो बड़ी उतावली के साथ आपकी सेना पर धावा किया । आपकी सेना में प्रवेश करते समय उनके पीछे-पीछे पाच्‍चाल वीर महामना युधामन्‍यु और उत्‍तमौजा चक्र-रक्षक होकर गये ।महाराज। तब जय, सात्‍वत-वंशी कृतवर्मा, काम्‍बोज-नरेश तथा श्रुतायु ने सामने आकर अर्जुन को रोका । इनके पीछे दस हजार रथी, अभीषाह, शूरसेन, शिबि, वसाति, मावेल्‍लका, ललित्‍थ, केकय, मद्रक, नारायण नामक गोपालगण तथा काम्‍बोजदेशीय सैनिकगण भी थे। इन सबको पूर्वकाल में कर्ण ने रण भूमि में जीतकर अपने अधीन कर लिया था। ये सब-के-सब शूरवीरों द्वारा सम्‍मानित योद्धा थे और प्रसन्‍नचित हो द्रोणाचार्य को आगे करके अर्जुन पर पढ़ आये थे । अर्जुन पुत्र शोक से संतप्‍त एवं कुपित हुए प्राणान्तक मृत्‍यु के समान प्रतीत होते थे। वे उस भयंकर युद्ध में अपने प्राणों को निछावर करने के लिये उद्यत, कवच आदि से सुसज्जित और विचित्र रीति से युद्ध करने वाले थे। जैसे युथपति गज-राज गज समूह में प्रवेश करता है, उसी प्रकार आपकी सेनाओं में घुसते हुए महाधनुर्धर परम पराक्रमी उन नरश्रेष्‍ठ अर्जुन को पूर्वोक्‍त योद्धाओं ने आकर रोका । तदनन्‍तर एक दुसरे को ललकारते हुए कौरव योद्धाओं तथा अर्जुन में रोमाच्‍चकारी एवं भयंकर युद्ध छिड़ गया । जैसे चिकित्‍साकी क्रिया उभड़ते हुए रोग को रोक देती है, उसी प्रकार जयद्रथ का वध करने की इच्‍छा से आते हुए पुरुष श्रेष्‍ठ अर्जुन को समस्‍त कौरव वीरों ने एक साथ मिलकर रोक दिया ।

इस प्रकार श्री महाभारत द्रोणपर्व के अन्‍तगर्त जयद्रथवध पर्व में द्रोणातिक्रमण विषयक इक्‍यानबेवां अध्‍याय पूरा हुआ


« पीछे आगे »


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।