महाभारत शल्य पर्व अध्याय 13 श्लोक 24-48

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:१३, २७ अगस्त २०१५ का अवतरण ('==त्रयोदश (13) अध्याय: शल्य पर्व (ह्रदप्रवेश पर्व)== <div style="te...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रयोदश (13) अध्याय: शल्य पर्व (ह्रदप्रवेश पर्व)

महाभारत: शल्य पर्व: त्रयोदश अध्याय: श्लोक 24-48 का हिन्दी अनुवाद

सिद्धहस्त एवं प्रतापी वीर शल्य ने अपने भल्लोंद्वारा सात्यकि के चलाये हुए तोमर के टुकडे़-टुकडे़ कर डाले और भीमसेन के छोडे़ हुए सुवर्णभूषित बाण के दो खण्ड कर डाले।। इसी प्रकार उन्होंने नकुल की चलायी हुई स्वर्ण-दण्ड विभूषित भयंकर शक्ति का तथा सहदेव की फेंकी हुई गदा का भी अपने बाणसमूहों द्वारा निवारण कर दिया । भारत ! फिर शल्य दो बाणों से राजा युधिष्ठिर की उस शतघ्नी को भी पाण्डवों के देखते-देखते काट डाला और सिंह के समान दहाड़ना आरम्भ किया । युद्ध में शत्रु की इस विजय को शिनिपौत्र सात्यकि नहीं सहन कर सके। उन्होंने दूसरा धनुष हाथ में लेकर क्रोध से आतुर हो दो बाणों से मद्रराज को घायल करके तीन से उनके सारथि को भी बींध डाला । राजन् ! तब राजा शल्य रणभूमि में अत्यन्त कुपित हो उठे और जैसे महावत अंकुशों से बडे़-बडे़ हाथियों को चोट पहुॅचाते हैं, उसी प्रकार उन्होंने उन सब योद्धाओं को दस बाणों से घायल कर दिया । समरांगण में मद्रराज शल्य के द्वारा इस प्रकार रोके जाते हुए शत्रुसुदन पाण्डव-महारथी उनके सामने ठहर न सके।। उस समय राजा दुर्योधन शल्य का वह पराक्रम देखकर ऐसा समझने लगा कि अब पाण्डव, पांचाल और सृंजय अवश्य मार डाले जायॅगे । राजन् ! तदनन्तर प्रतापी महाबाहु भीमसेन मनसे प्राणों का मोह छोड़कर मद्रराज शल्य के साथ युद्ध करने लगे।। नकुल, सहदेव और महारथी सात्यकि ने भी उस समय शल्य को घेरकर उनके ऊपर चारों ओर से बाणों की वर्षा प्रारम्भ कर दी । इन चार महाधनुर्धर पाण्डवपक्ष के महारथियों से घिरे हुए प्रतापी मद्रराज शल्य उन सबके साथ युद्ध कर रहे थे।। राजन् ! उस समासमर में धर्मपुत्र राजा युधिष्ठिर ने एक क्षुरप्र द्वारा मद्रराज शल्य के चक्ररक्षक को शीघ्र ही मार डाला।। अपने महारथी शूरवीर चक्ररक्षक के मारे जाने पर बलवान् मद्रराज भी बाणों द्वारा शत्रुपक्ष के समस्त योद्धाओं को आच्छादित कर दिया । राजन् ! समरांगण में अपने समस्त सैनिकों को बाणों से ढका हुआ देख धर्मपुत्र युधिष्ठिर मन-ही-मन इस प्रकार चिन्ता करने लगे । इस युद्धस्थल में भगवान श्रीकृष्ण की कही हुई वह महत्वपूर्ण बात कैसे सिद्ध हो सकगी ? कहीं ऐसा न हो कि रणभूमि में कुपित हुए महाराज शल्य मेरी सारी सेना का संहार कर डालें । मैं, मेरे भाई, महारथी सात्यकि तथा पांचाल और सृंजय योद्धा सब मिलकर भी मद्रराज शल्य को पराजित करने में समर्थ नहीं हो रहे हैं। जान पड़ता है ये महाबली मामा आज हमलोगो का वध कर डालेंगे। फिर भगवान श्रीकृष्ण की यह बात (कि शल्य मेरे हाथ से मारे जायॅगे) कैसे सिद्ध होगी? पाण्डु के बडे़ भाई महाराज धृतराष्ट्र ! तदनन्तर रथ, हाथी को घोड़ों सहित समस्त पाण्डवयोद्धा मद्रराज शल्य को सब ओर से पीड़ा देते हुए उन पर चढ़ आये । जैसे वायु बडे़-बडे़ बादलों को उड़ा देती है, उसी प्रकार समरांगण में राजा शल्य ने अनेक प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों से परिपूर्ण उस उमड़ी हुई शस्त्रवर्षा को छिन्न-भिन्न कर डाला।। तत्पश्चात् शल्य के चलाये हुए सुनहरे पंखवाले बाणों की वर्षा आकाश में टिड्डी दलों के समान छा गयी, जिसे हमने अपनी आँखों देखा था । युद्ध मुहाने पर मद्रराज के चलाये हुए वे बाण शलभ-समूहों के समान गिरते दिखायी देते थे । नरेश्वर ! मद्रराज शल्य के धनुष से छुटे उन सुवर्ण भूषित बाणों से आकाश ठसाठस भर गया था । उस महायुद्ध में बाणों द्वारा महान अन्धकार छा गया, जिससे वहां हमारी और पाण्डवों की कोई भी वस्तु दिखायी नहीं देती थी । बलवान् मद्रराज के द्वारा शीघ्रतापूर्वक की जानेवाले उस बाण वर्षा से पाण्डवों के उस सैन्‍यसमुद्र को विचलित होते देख देवता, गन्धर्व और दानव अत्यन्त आश्चर्य में पड़ गये । मान्यवर ! विजय के लिये प्रयत्न करनेवाले उन समस्त योद्धाओं को सब ओर से बाणोंद्वारा आच्छादित करके शल्य धर्मराज युधिष्ठिर को भी ढक्कर बारंबार सिंह के समान गर्जना करने लगे । समरांगण में उनके बाणों से आच्छादित हुए पाण्डवों के महारथी उस युद्ध में महारथी शल्य की ओर आगे बढ़ने में समर्थ न हो सके । तो भी धर्मराज को आगे रखकर भीमसेन आदि रथी संग्राम में शोभा पानेवाले शूरवीर शल्य को वहां छोडकर पीछे न हटे ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शल्यपर्व में शल्य का युद्धविषयक तेरहवां अध्याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।