महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 26 श्लोक 25-29

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०८:२६, १७ सितम्बर २०१५ का अवतरण ('==षड्विंश (26) अध्‍याय: उद्योग पर्व (सेनोद्योग पर्व)== <div sty...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

षड्विंश (26) अध्‍याय: उद्योग पर्व (सेनोद्योग पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: षड्विंश अध्याय: श्लोक 25-29 का हिन्दी अनुवाद

घृतराष्‍ट्र के पुत्र तभीतक जीवित है, जबतक कि वे युद्ध में गाण्‍डीय धनुष का टंकारघोस नहीं सुन रहे हैं। दुर्योधन जबतक क्रोध में भरे हुए भीमसेन को नहीं देख रहा है, तभी-तक अपने राज्‍यप्राप्ति संबंधी मनोरथ को सिद्ध हुआ समझे । तात संजय! जबतक भीमसेन, अर्जुन, नकुल तथा सहनशील वीर सहदेव जीवित हैं, तबतक इन्‍द्र भी हमारे ऐश्र्वर्य का अपहरण नहीं कर सकता । सूत ! यदि राजा घृतराष्‍ट्र अपने पुत्रों के साथ यह अच्‍छी तरह समझ लेंगे कि पाण्‍डवों को राज्‍य न देने में कुशल नहीं है तो घृतराष्‍ट्र के सभी पुत्र समराड़्गण में पाण्‍डवों की क्रोधिग्रि से दग्‍ध होकर नष्‍ट होने से वच जायंगे । संजय! हमलोगों को कौरवों के कारण पहले कितना क्‍लेश उठाना पड़ा है, यह तुम भलीभांति जानते हो तथापि मैं तुम्‍हारा आदर करते हुए उनके सब अपराघों को क्षमा कर सकता हूं। दुर्योधन आदि कौरवों ने पहले हमारे साथ कैसा बर्ताव किया है और उस समय हमलोगों का उनके साथ कैसा बर्ताव रहा है, यह भी तुमसे छिपा नहीं है । अब भी वह सब कुछ पहले के ही समान हो सकता है। जैसा तुम कह रहे हो, उसके अनुसार मैं शांति धारण कर लूंगा। परंतु इन्‍द्रप्रस्‍थ में पूर्ववत् मेरा ही राज्‍य रहे और भरतवंशशिरोमणि सुयोधन मेरा वह राज्‍य मुझे लौटा दे ।


इस प्रकार श्रीमहाभारत उद्योगपर्व के अन्‍तर्गत संजययानपर्व में युधिष्ठिरविषयक छब्‍बीसवां अध्‍याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।