गौरैया

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ११:४०, १८ अगस्त २०११ का अवतरण ('*गौरैया प्रसिद्ध शाखाशायी गण के तूती (Finch) जिसकी कई जात...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
  • गौरैया प्रसिद्ध शाखाशायी गण के तूती (Finch) जिसकी कई जातियाँ संसार भर में फैली हुई हैं।
  • इनमें हाउस स्पैरो (House Sparrow), ट्री स्पैरो (Tree Sparrow) और हेज स्पैरो (Hedge Sparrow) मुख्य हैं।
  • गौरैया लगभग चार इंच लंबी छोटी सी चिड़िया है, जिसे हम रोज अपने घरों में इधर उधर फिरते देख सकते हैं।
  • इसके नर और मादा के रंग में थोड़ा भेद रहता है। वैसे तो दोनों का ऊपरी भाग और डैने चितले, भूरे या कत्थई रंग के और नीचे का हिस्सा राख के रंग का रहता है, लेकिन नर के सर का ऊपरी भाग सिलेटी तथा गरदन से सीने तक का हिस्सा काला रहता है।
  • आँख की पुतली, चोंच तथा पैर भूरे रहते हैं।
  • गौरेया दाना खानेवाली चिड़िया है, जिसकी चोंच मोटी और भारी होती है। दाने के अलावा यह कीड़े मकोड़े भी खाती है।
  • इसका घोंसला बनाने का काम बारहों महीने चलता रहता है। मादा उसमें राख के रंग के ३-४ अंडे देती है, जिनपर भूरी चित्तियाँ पड़ी रहती हैं।


टीका टिप्पणी और संदर्भ