कुररी
- कुररी (Tern) पक्षियों के वीचीकाक वंश (लैरिडी Laridae) के प्रसिद्ध पक्षी हैं, जो सामुद्रिक गंगाचिल्ली (Gull) से कद में छोटे होकर भी उसी के निकट संबंधी हैं।
- ये पानी के निकट रहनेवाले स्लेटी रंग के पक्षी हैं।
- इनके पैर छोटे और जालपाद होते हैं, चोंच बड़ी और तीक्ष्ण तथा डैने और नुकीले होते हैं।
- माथा और सिर गर्मियों में काले हो जाते हैं, मानो इन्होंने काले मखमल की टोपी पहन रखी हो।
- इनकी कई जातियाँ हैं, किंतु उनके स्वभाव में अधिक भेद नहीं होता। यह लगभग एक फुट लंबी चिड़िया है, जो पानी के किनारे झुँड में रहती है।
- इसका मुख्य भोजन मछली है, जिसकी तलाश में यह पानी की सतह से चोंच मिलाकर उड़ती रहती है।
- रेत में सैकड़ों कुररियाँ एक साथ अंडे देती हैं और किसी के पहुँचने पर बहुत शोर मचाती हैं।
टीका टिप्पणी और संदर्भ