तख्त ए सुलेमान

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १८:५६, ६ सितम्बर २०११ का अवतरण ('तख्त-ए-सुलेमान (Takhti-Sulaiman) पर्वत पश्चिमी पाकिस्तान के डे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

तख्त-ए-सुलेमान (Takhti-Sulaiman) पर्वत पश्चिमी पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खाँ जिले में स्थित हैं, गोमल के दर्रे के दक्षिण में पर्वत श्रेणियों की कई श्रृंखलाएँ हैं, जिनको सामूहिक रूप से सुलेमान पर्वत कहा जाता है। इस पर्वत की सर्वोच्च चोटी तख्त-ए-सुलेमान है, जिसकी ऊँचाई ३,३७९ मीटर है। इसके पश्चिम में तोबा ककर श्रेणी तथा दक्षिण में लोरालाय पहाड़ियाँ हैं। गोमल से इसकी दूरी केवल ३० मील है। तख्तए-सुलेमान के चारों ओर चोटियों की ऊँचाई साधारणत: १,८०० मीटर से २,१०० मीटर तक है तथा वहाँ की अधिकांश भूमि वनों से आच्छादित है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ