कुलशेखर

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • कुलशेखर (अलवार) दक्षिण भारत के एक मध्यकालीन अलवार संत।
  • वे केरल नरेश दृढ़्व्रात के पुत्र थे।
  • राजकर्त्तव्य पालन करते हुए उन्होंने अपना जीवन भगत्वभक्ति और अध्ययन में लगाया।
  • श्रीरंगम्‌ में रहकर उन्होंने मुकुंदमाला नामक एक काव्य की रचना की।
  • वैष्णव समाज में उसका बहुत आदर है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ